
cm yogi aadityanath
लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य सूचना आयुक्तों की नियुक्त कर दी गई है। राज्य सूचना आयुक्तों के लिए चयनित नामों पर राज्यपाल रामनाईक ने अपनी मुहर लगा दी है। राज्यपाल राम नाईक ने राज्य सूचना आयुक्त के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव कपूर समेत 10 लोगों के नामों को हरी झंडी दी है। जारी की गई सूची में हर्षवर्धन शाही, अजय उप्रेती, किरण बाला चौधरी, चंद्रकांत पांडे, प्रमोद तिवारी, नरेंद्र श्रीवास्तव, राजीव कपूर, सुुबेश कुमार सिंह, रचना पाल, सुभाष चंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।
सीएम योगी ने भेजी थी राज्यपाल को सूची-
हाईकोर्ट ने एक महीने के अंदर सूचना आयुक्त की नियुक्ति के निर्देश दिए थे। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की मंगलवार को बैठक हुई जिसमें राज्य सूचना आयुक्त के 10 पदों के लिए नाम तय किए गए। जिसके बाद बुधवार को नामों की लिस्ट राज्यपाल रामनाईक के पास मंजूरी के लिए भेज दी गई थी। सूचना आयुक्त के 10 पदों के लिए कुल 480 आवेदन आए थे।
Published on:
22 Feb 2019 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
