
यूपी परिवहन निगम का फैसला, कोरोना से मौत पर ड्राइवर-कंडक्टर के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपए
लखनऊ. UP Roadways employee death: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले उत्तर प्रदेश परिवहन के ड्राइवर और कंडक्टर समेत दूसरे कर्मचारियों को यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार आर्थिक सहायता धनराशि देगी। सरकार के आदेश के मुताबिक यूपी रोडवेज में काम कर रहे नियमित, संविदा या आउटसोर्स कर्मचारियों की कोविड संक्रमण से मौत होने पर उनके आश्रितों को 50-50 लाख रुपये की एक मुश्त सहायता धनराशि दी जाएगी। इसको लेकर परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने आदेश जारी कर दिया है।
मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रुपये
परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह के मुताबिक यूपी में अभी तक ड्यूटी के दौरान करीब 50 से ज्यादा रोडवेज कर्मचारियों की मौत की सूचना है। इस संबंध में पूरी प्रदेश से 25 मई तक सूचना मांगी गई है। वहीं रोडवेज संगठनों ने प्रदेश सरकार से लेकर एमडी तक को पत्र भेजकर कोविड से संक्रमित कर्मचारियों की मौत पर उनके परिजनों को सहायता धनराशि दिए जाने की मांग की थी। जिसे सरकार ने संज्ञान में लेते हुए निगमों में तैनात संविदा, आउटसोर्स कर्मियों के परिजनों को एक मुश्त धनराशि देने का आदेश जारी किया है।
Published on:
16 May 2021 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
