25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP सरकार ने देनी शुरू की बंपर स्कॉलरशिप, आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी!

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के स्टूडेंट्स को स्कालरशिप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

image

Akansha Singh

Jul 31, 2017

scholarship

scholarship

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के स्टूडेंट्स को स्कालरशिप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत सत्र 2016-2017 के कक्षा 9, 10, 11, 12 के साथ साथ सभी अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स करने वाले सभी छात्र छात्रों को Scholarship मिलेगी। जनरल, ओबीसी, एससी, एसटी के जो भी छात्र छात्राएं इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो वे scholarship.up.nic.in पर जाकर online form को भर सकते हैं। स्कालरशिप पाने के लिए सभी को ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश के निवासी जिन्होंने सत्र 2017-18 में किसी भी कोर्स में दाखिला लिया है वे भी इस फॉर्म को भर सकते हैं।

UP Scholarship ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए http://scholarship.up.nic.in/ की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं .


स्कालरशिप पाने के लिए योग्यता ( Eligibility for Scholarship)

- उत्तर प्रदेश का नागरिक हो।
- छात्र-छात्राओं ने किसी कॉलेज, स्कूल या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया हो।
- क्लास 8 पास करके क्लास 9 में एडमिशन लिया हो।
- क्लास 9 पास करके क्लास 10 में एडमिशन लिया हो।
- क्लास 10 पास करके क्लास 11 में एडमिशन लिया हो।
- क्लास 11 पास करके क्लास 12 में एडमिशन लिया हो।
- क्लास 12 पास करके किसी पीजी/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन लिया हो।

स्कालरशिप पाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

- पास किये हुए पिछले क्लास की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- बैंक पासबुक
- फी रिसिप्ट नंबर
- एनुअल नॉन रिफंडेबल अमाउंट
- एनरोलमेंट नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- लेटेस्ट पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो
- रिन्यूअल कैंडिडेट्स के लिए पिछले साल का रजिस्ट्रेशन नंबर।

प्रमुख तारीख (Important Dates)

क्लास 9-10 के लिए

Application Begin - 01/07/2017
Last Date for Apply Online - 28/09/2017
Last Date Submit Hard Copy to Institution - 04/10/2017

क्लास 11-12 के लिए

Application Begin - 01/07/2017
Last Date for Apply Online - 28/09/2017
Last Date Submit Hard Copy to Institution - 04/10/2017

Dashmottar other courses के लिए

Application Begin - 01/07/2017
Last Date for Apply Online - 01/11 /2017
Last Date Submit Hard Copy to Institution - 07/11/2017

Note - फॉर्म को पूरी तरह सब्मिट होने में तीन दिन लगेंगे।