
सीतापुर में अजीबो-गरीब चोरी की घटना आई सामने
यूपी से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां सीतापुर में चोरों ने ATM से पैसे नहीं निकाले, बल्कि पूरी ATM मशीन ही उखाड़ कर ले गए। हैरानी वाली बात यह है कि यह घटना तब हुई जब ATM के 100 मीटर की दूरी पर पुलिस बलों की तैनाती थी। ऐसे में लोगों के जहन में यही सवाल है कि आखिर चूक कहां हो गई कि चोर पुलिस की मौजूदगी के बीच ATM मशीन ही उखाड़ ले जाने में कामयाब हो गए।
पुलिस को इस घटना की जानकारी नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे लोगों ने दी, तब जाकर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया है जल्द ही चोरी की इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल बताया जा रहा है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले CCTV कैमरे को तोड़ दिया था, ताकि घटना से जुड़े सुराग न मिल सके।
Published on:
03 Jun 2024 03:19 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
