20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन राज्य कर्मचारियों को वेतन का 142 फीसदी भत्ता देने जा रही है योगी सरकार, 15 लाख कर्मचारियों को भी मिली सौगात

उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, राज्य के तमाम कर्मचारी संगठनों ने जताया आभार...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Apr 19, 2018

Chief Minister Yogi Adityanath

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों के लिये अच्छी खबर है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो फीसदी बढ़ा दिया है। राज्य कर्मचारियों को अब तक पांच फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था। अब यह बढ़कर सात फीसदी हो गया है। राज्य के करीब 15 लाख कर्मचारियों को बढ़ा हुआ एरियर जनवरी से मिलेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मार्च महीने के पहले वीक में केंद्रीय कर्मचारियों का दो फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया था। इसके बाद से राज्य कर्मचारी भी महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने का इंतजार कर रहे थे। महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने के फैसले से खुश राज्य के तमाम कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।

बुधवार को वित्त विभाग ने राज्य कर्मचारियों का दो फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने का शासनादेश जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी पूर्णकालिक राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमान पर कार्यरत पदधारकों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलेगा। मौजूदा महीने में देय महंगाई भत्ता मई के वेतन के साथ मिलेगा।

इन्हें मिलेगा वेतन का 142 फीसदी भत्ता
उत्तर प्रदेश के उन राज्य कर्मचारियों को जिन्होंने एक जनवरी 2016 से रिवाइज्ड सैलरी मैट्रिक्स का चयन नहीं किया है, उन्होंने एक जनवरी 2018 से मूल वेतन का 142 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उन राज्य कर्मचारियों को वेतन व महंगाई भत्ते के योग का 274 फीसदी पैसा मिलेगा, जिन पर छठा वेतनमान लागू नहीं है।

पीएफ अकाउंट में जमा होगा पैसा
वित्त विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, एक जनवरी से 31 मार्च तक के महंगाई भत्ते का एरियर इनकम टैक्स व सरचार्ज कटौती के साथ भविष्य निधि (पीएफ) में जमा किया जायेगा। एक अप्रैल से इस राशि पर ब्याज की गणना की जाएगी। फाइनल सेटलमेंट के अलावा अन्य मामलों में 31 मार्च से पहले यह रकम नहीं निकाली जा सकेगी।