11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुठभेड़ के दौरान UP STF ने कश्मीरी सेब लदा ट्रक लूटने वाले 5 लुटेरों को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि मुखबिर के जरिये यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि लूटा गया ट्रक व घटना में प्रयुक्त सफारी गाड़ी गोसाईगंज, जनपद-सुल्तानपुर क्षेत्रान्तर्गत सैफुल्लागंज के पास स्थित एक बाग में खड़ी है।

2 min read
Google source verification

image

Sudhir Kumar

Oct 28, 2016

UP STF Arrested Robbers gang

UP STF Arrested Robbers gang

लखनऊ. राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र से कश्मीरी सेब से लदे ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है जबकि दो लुटेरे भागने में सफल रहे। एसटीएफ का दावा है कि अंतरजनपदीय गिरोह के सरगना के साथ हुई सुुल्तानपुर में साहसिक मुठभेड़ के दौरान लुटेरों को लूट के ट्रक व माल बरामद करने में सफलता हासिल हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि मुखबिर के जरिये यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि लूटा गया ट्रक व घटना में प्रयुक्त सफारी गाड़ी गोसाईगंज, जनपद-सुल्तानपुर क्षेत्रान्तर्गत सैफुल्लागंज के पास स्थित एक बाग में खड़ी है। इस ट्रक को गिरोह का सरगना बेचने की फिराक में हैं। इस सूचना पर उनि विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई शुरू की गयी। पड़ताल दौरान पता चला कि इस घटना को जनपद-सुल्तानपुर के अपराधिक गिरोह ने किया गया है।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ के उप निरीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबन्दी कर ली। इसी दौरान ट्रक के पास खड़े संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये, जिनको टोकने पर उन्होंने एसटीएफ टीम पर फायरिंग करना शुरू कर कर दिया। इस पर एसटीएफ टीम ने साहस का परिचय देते मुठभेड़ में 5 अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

इनकी हुई गिरफ्तारी
एसएसपी एसटीएफ ने बताया गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों ने अपना नाम उदय कुमार कोरी उर्फ उदल उर्फ पहलवान पुत्र हीरालाल, दिलीप कुमार पुत्र गयाराम निवासी लौहर दक्षिण पो. बहलोलपुर, सुल्तानपुर, सोनू उर्फ सुरेश कुमार कोरी पुत्र होरी लाल निवासी बधुवाकलां चौदहवां, जिला-सुल्तानपुर, सोनू केसरी पुत्र जितेन्द्र केसरी निवासी कराह मोहम्मदाबाद, गोहना, जिला-मऊ, पिन्टू उर्फ जयभीम पुत्र स्व. मंगरू निवासी ग्राम सरायचल, पो. पखरौली, जिला-सुल्तानपुर बताया है। जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।

यह सामान हुआ बरामद
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक लूटी गयी ट्रक (आरजे 05 जीबी 3064), घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी (डब्लूबी 20एच 4049), एक .32 बोर रिवाॅल्वर, दो जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक खोखा कारतूस .32 बोर, एक सीएमपी .315 बोर, दो जिन्दा कारतूस .315 बोर, दो ड्राईविंग लाईसेन्स, एक अदद एटीएम कार्ड और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

दर्जन भर मुकदमें हैं दर्ज
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि गिरोह के सरगना उदय कोरी के विरूद्ध जनपद-सुल्तानपुर, फैजाबाद, अमेठी आदि जनपदो में लूट व हत्या के प्रयास के लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। घटना के सम्बन्ध में बताया कि उन लोगों ने हाईवे पर नुकीले व धारदार कुल्हाड़ी से गाड़ियों को पन्चर कर दिया गया तथा उसके चालक व परिचालक को स्टेपनी बदलने में मदद करने के बहाने अपने कब्जे में लेकर उन्हें बन्धक बनाकर 2 लोगों को उनकी निगरानी में छोड़कर ट्रक व माल लूटा गया था। इस ट्रक को अपने एक मित्र के अमेठी स्थित कमरोली इण्डस्ट्रीयल एरिया के एक गोदाम में रखवा दिया था तथा ट्रक व माल को धीरे-धीरे बेचने की फिराक में थे।