6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Storm Rain: लखनऊ में मौसम की तबाही: घनघोर अंधेरा, तेज़ तूफान और बिजली की गड़गड़ाहट ने मचाया हड़कंप

Lucknow weather: लखनऊ में बुधवार देर रात से मौसम ने अचानक करवट ली। गुरुवार सुबह घने काले बादलों, तेज हवाओं और बिजली की गड़गड़ाहट ने शहर को दहला दिया। 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चली आंधी और बारिश के चलते लोग घरों में कैद हो गए। कई इलाकों में अंधेरा और अफरा-तफरी का माहौल रहा।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 10, 2025

लखनऊ में अचानक बदले मौसम ने शहर को झकझोरा, 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चली आंधी, बिजली की गूंज और भारी बारिश से दहशत में आए लोग

लखनऊ में अचानक बदले मौसम ने शहर को झकझोरा, 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चली आंधी, बिजली की गूंज और भारी बारिश से दहशत में आए लोग

UP storm rain weather news: उत्तर प्रदेशकी राजधानी लखनऊ में मौसम ने गुरुवार सुबह से एक भयावह करवट ली। अचानक घिरे काले बादलों ने शहर को जैसे अपने आगोश में ले लिया। चारों तरफ अंधेरा, बिजली की कड़कती आवाज़, और तेज़ हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने लखनऊ वासियों को सकते में डाल दिया। शहर के कई हिस्सों में ऐसा प्रतीत हुआ मानो दिन अचानक से काली हो गई। कहीं बिजली की चमक से आसमान चीरता हुआ नज़ारा, तो कहीं छतों से उड़ती चीज़ें -हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल था।

यह भी पढ़ें: यूपी में मौसम का यू टर्न: 45 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, लू के बीच बदलेगा मिज़ाज

बिजली की गड़गड़ाहट और हवाओं की हुंकार

मौसम विभाग द्वारा पहले ही आंशिक चेतावनी जारी की गई थी कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। लेकिन लखनऊ में जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कई सालों की यादें ताज़ा कर दी।  करीब 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं कई जगहों पर  पुराने सूखे पेड़ गिरने लगे । कहीं बिजली के खंभे झुके तो कहीं दुकानों के टिन शेड उड़ गए। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों को हुई, जिन्हें बीच रास्ते शरण लेनी पड़ी। क्योकि सुबह का समय स्कूल और ऑफिस जाने का होता है। 

जब शहर हो गया कैद,घरों में सिमट गए लोग

सुबह  6:30 बजे के आसपास अचानक मौसम ने मिज़ाज बदला। कुछ ही मिनटों में घनघोर अंधेरा, बिजली की तड़तड़ाहट और बादलों की भीषण गर्जना ने जैसे चेतावनी दे दी हो कि कुछ बड़ा आने वाला है। लोगों ने खिड़कियां और दरवाजे बंद कर लिए। सोशल मीडिया पर लखनऊ की भयावह रात के वीडियो वायरल होने लगे। बच्चों की चीखें, बिजली की चमक और हवा की सनसनाहट - एक ऐसा संगम, जिसे महसूस करना शब्दों से परे था।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी का कहर: 40 डिग्री पार तापमान, 10 जिलों में लू का कहर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

शहर की रफ्तार थमी

लखनऊ के हजरतगंज, गोमती नगर, अलीगंज, इंदिरा नगर, आलमबाग , आलमनगर , पारा , चौक  जैसे क्षेत्रों में अंधेरे ने ऐसा असर डाला कि ट्रैफिक लाइट्स बंद हो गईं, और वाहन चालकों को अपनी रफ्तार रोकनी पड़ी। इमरजेंसी सेवाओं को किया गया अलर्ट पर। बिजली विभाग ने फॉल्ट की स्थिति में तुरंत रिस्पॉन्स टीम को रवाना किया। 

बादलों की गूंज, बिजली की गड़गड़ाहट और बारिश की थपकियां

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ के साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं का मिश्रण है, जिसने इतने तीव्र असर के साथ राजधानी को प्रभावित किया। बारिश की तीव्रता ज्यादा नहीं थी, लेकिन हवा के झोंकों और बिजली की गूंज ने माहौल भयावह बना दिया। विभाग ने संभावना जताई है कि यह स्थिति अगले 24 घंटे तक जारी रह सकती है, और गुरुवार को  बारिश के साथ आंधी चल सकती है। इसलिए सतर्क रहें ये सूचना विभाग ने पहले ही जारी कर दी थी।  

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत: 8 अप्रैल से चार दिन तक बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

हवा के चलते ही बिजली गुल 

 10 से ज्यादा इलाकों में ट्रैफिक बाधित हुआ, और कई जगह बिजली सप्लाई बाधित हो गई । बिजली विभाग और नगर निगम की टीमों  मुस्तैद। 

प्रशासन की अपील

लखनऊ डीएम  ने जनता से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए बेवजह बाहर न निकलें, खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को पूरी तरह घर में ही रखें।

आगे बदला रहेगा मौसम 

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह पश्चिमी विक्षोभ का पहला झटका है। आने वाले 2-3 दिन इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है, हालांकि तीव्रता में कमी आने की उम्मीद है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी चेतावनी जारी की गई है, जैसे बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद आदि।