13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

up tenancy law 2021 Update यूपी में नए रेंट एग्रिमेंट का प्रारूप जारी, किराया बताना हुआ जरूरी, घर के फिटिंग्स तक की देनी होगी जानकारी

up tenancy law 2021 Update: यूपी में नए किराएदारी कानून के बाद अब अब जो रेंट एग्रिमेंट (UP Rent Agreement Format) बनाया जाएगा उसमें यह बताना जरूरी होगा क मकान किने मासिक किराए पर दिया गया है। उसमें बिजली और पानी समेत शुल्क के साथ ही घर में लगे अन्य चीजों की भी जानकारी देनी जरूरी होगी। किराया करारनामे पर मकान मालिक और किराएदार की फोटो भी लगी होगी।

2 min read
Google source verification
up rent agrement

यूपी किराएदारी करारनामा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. up tenancy law 2021 Update: उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन (द्वितीय) अध्यादेश-2021 के जारी हो जाने के बाद अब यूपी में किराएदारी के सिस्टम में काफी बदलाव किया गया है। इसमें न तो किराएदार की मनमानी चलेगी और न ही मकान मालिक की। इस कानून के बाद अब हर चीज रेंट एग्रिमेंट में लिखित में स्पष्ट होगी। आवस विभाग ने रेंट एग्रिमेंट का प्रारूप भी जारी कर दिया है। इसमें किराएदार और मकान मालिक के बीच तय मासिक किराया बताना तो अनिवार्य किया ही गया है, साथ ही अन्य कई छोटी-छोटी मगर जरूरी जानकारियां भी अनिवार्य बनाई गई हैं, जो अक्सर विवाद का कारण भी बनती हैं।

इसे भी पढ़ें- यूपी में किराएदारी के मामले में नहीं चलेगी मनमानी, बिना एग्रिमेंट नहीं रखे जा सकेंगे किराएदार


UP Rent Agreement Format जारी कर यह साफ कर दिया गया है कि मकान मालिक और किराएदार के बीच हर चीज लिखित रूप से तय होगी। एग्रिमेंट में अब किराएदार और मकान मालिक की फोटो लगेगी और उसका मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी भी दर्ज होगी और दोनों के हस्ताक्षर होंगे। मकान मालिक ने कितने अपना मकान किराएदार को कितने रुपये महीने किराये पर दिया है यह बताना जरूरी कर दिया गया है। इस बात का जिक्र करना जरूरी होगा कि कितना एरिया किराए पर दिया गया है और कितने दिनों के लिये दिया गया है। कब्जा देने की तारीख की जानकारी भी देनी होगी।

इसे भी पढ़ें- Tenancy law Kirayedari Kanoon in UP: उत्तर प्रदेश में किरायेदारी कानून लागू, मकान मालिक और किरायेदार दोनों जरूर पढ़ें यह खबर


रेंट एग्रिमेंट में न सिर्फ किराये का जिक्र जरूरी होगी बल्कि उसके साथ दिये जाने वाले फर्नीचर समेत घर में लगे उपकरण व सामानों की भी पूरी जानकारी देनी जरूरी होगी। रेंट एग्रिमेंट में इस किराये के अतिरिक्त बिजली, पानी आदि अन्य शुल्क की जानकारी भी देनी होगी। घर में साज-सज्जा और फिटिंग्स के साथ ही दी जा रही दूसरी सेवाओं की पूरी जानकारी दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है। किराएदारी में कुछ भी छिपा नहीं रहेगा।