
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज; यूपी में आज से शुरू हो रही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा
लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।
- यूपी में 4 महीने बाद आज से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल के साथ दो शिफ्ट में चलेंगी कक्षाएं
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से खुलने का फैसला लिया था। इसी कड़ी में चार महीने बाद आज से 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्टयूट्स को खोल दिया गया है। हालांकि कोविड-19 प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए हर सेशन में केवल 50 फीसदी छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति है। इसके लिए परिसर को बराबर सैनिटाइज कराया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छात्रों को गेट पर सैनिटाइज कर मास्क भी दिए जाएंगे। प्रतिदिन कक्षाओं को भी सैनिटाइज किया जाएगा। परिसर में कोविड के नियमों का पालन करने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगे होने चाहिये।
- यूपी में आज से शुरू हो रही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा, पहले चरण में 4 केंद्रीय मंत्री बनाएंगे माहौल
भारतीय जनता पार्टी जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता के बीच संदेश देना चाह रही है। इसके लिए सबसे पहले आज से चार केंद्रीय मंत्रियों की यात्रा शुरू होगी। 16 अगस्त को तीन मंत्री लखनऊ पहुंचेंगे। एक मंत्री मथुरा से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। लखनऊ पहुंचने वालों में मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, लखीमपुर के सांसद अजय मिश्र और महाराजगंज के सांसद पंकज चौधरी शामिल हैं। वहीं मथुरा से बीएल वर्मा अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। जिसका समापन बदायूं में होगा।
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। आज यानी 16 अगस्त 2021 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि है। 16 अगस्त 2018 को उनका देहांत हो गया था। वाजपेयी की गिनती देश की सियासत के उन चंद नेताओं में होती है जो कभी दलगत राजनीति के बंधन में नहीं बंधे थे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेताओं ने पूर्व पीएम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
- पेंशन खाते में सेंध लगाने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोगों के खातों से 5।16 करोड़ रुपए की ठगी की थी
यूपी पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच ने शातिर अपराधी प्रमोद मंडल को कोलकाता से उसके एक साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही अपराधी सरकारी नौकरी से रिटायर कर्मचारियों के पेंशन खाते में सेंध लगाकर रुपए निकाल लेते थे। वे झारखंड के रहने वाले हैं। आजकल कोलकाता में ठिकाना बनाकर ठगी का गिरोह चला रहे थे। इनके खिलाफ लखनऊ, वाराणसी समेत यूपी के कई दूसरे जिलों में ठगी के मुकदमें दर्ज हैं।
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की भविष्याणी, 27 जिलों में रहेगी उमस
यूपी के लोगों को अगले कुछ दिन उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में 20 अगस्त तक उमस भरी गर्मी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक पूर्वांचल से पश्चिम की तरफ पहुंची नमी की वजह से अब संभावित बारिश का अनुमान वेस्ट यूपी में देखने को मिलेगा। वहीं लखनऊ समेत 27 जिलों में उमर भरी गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि देशभर में अगले पांच दिनों तक मानसून कमजोर बना रह सकता है।
Published on:
16 Aug 2021 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
