25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 मार्च को पूरे दिन बंद रहेंगी वाइन और बियर शॉप, दुकान खुली तो होगी सख्त कार्रवाई

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के दौरान शराब और मादक पदार्थ की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों को जारी कर दिये गए हैं।

3 min read
Google source verification
UP Top News Short News

UP Top News Short News

मतगणना के दिन बंद रहेंगी वाइन और बियर शॉप

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 403 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 75 जिलों में 403 विधानसभा सीटों की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के दौरान शराब और मादक पदार्थ की दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों को जारी कर दिये गए हैं। आबकारी विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि कल पूरे दिन शराब की बिक्री और संचालन प्रतिबंधित है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। निर्देश दिए गए हैं कि जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर शराब और मादक पदार्थ की बंद दुकानों की मॉनिटरिंग करेंगे। यदि कोई भी दुकान खुली मिले तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

मतदान केंद्र पर बम से हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज. प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड पर 27 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव पोलिंग के दौरान मतदान केंद्र पर एक शख्स की हत्या कर पूरे जिले की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की तैयारी थी। हालांकि मरने वाला अर्जुन स्थानीय नहीं बल्कि कोरांव का था। इसकी वजह से करेली में माहौल नहीं खराब हो सका था। बुधवार की दोपहर प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने घटना का अनावरण किया। उन्होंने बताया कि मामले में गौस नगर करेली का हसन, मस्तान मार्केट करेली का मोइनुद्दीन उर्फ मुन्ना और गौस नगर का आसिफ उर्फ इन्नी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से तमंचा और देसी बम बरामद हुआ है। साजिश में शामिल छह आरोपी के नाम प्रकाश में आए हैं, जो कि फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:लखनऊ नगर निगम ने आर्थिक संकट का हवाला देकर एक साथ 3000 कर्मियों को नौकरी से निकाला

सरकारी नौकरी का झांसा देकर शिक्षिका से दुष्कर्म, तीन लाख भी वसूले

फर्रुखाबाद. कंपिल थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एसपी को बताया, वह एक इंटर कालेज में अस्थायी रूप से 2015 से पढ़ा रही थी। इस दौरान कालेज के प्रधानाचार्य ने स्थायी रूप से नौकरी लगवाने का लालच देकर 15 लाख रुपये मांगे। आरोप है कि तीन लाख रुपये दिए और बाकी बाद में देने की बात तय हुई। इसके कुछ दिन बाद ही प्रधानाचार्य ने उसे फर्रुखाबाद स्थित अपने कमरे पर बुलाया। वहां नशीला पदार्थ डालकर चाय पिला दी। चाय पीने से बेहोश होने पर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। कुछ दिन पहले हालत बिगड़ने पर जांच में गर्भवती होने की जानकारी हुई। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:छात्रवृत्ति के लिए 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन का मौका, यह प्रमाणपत्र करने होंगे अपलोड

पानी देने से इंकार करने पर बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर मौत

कन्नौज. ठठिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी 60 वर्षीय शांति देवी के खेत पर नलकूप है और सबमर्सिबल लगा हुआ है। इनके खेत के पास में गांव के संतराम का खेत हैं। संतराम ने अपने खेत की सिंचाई के लिए शांति देवी से पानी मांगा था। लेकिन, शांति देवी ने पानी देने से इन्कार कर दिया। इसको लेकर संतराम ने खेत पर उससे विवाद किया था, उस समय गांव वालों ने मामला शांत करा दिया था। शांति देवी बुधवार सुबह आठ बजे संतराम के घर पर उलाहना देने जा रहीं थीं। संतराम रास्ते में ही शांति देवी को मिल गए, यहां फिर विवाद शुरू हो गया। घर वालों का आरोप है कि विवाद बढ़ा तो संतराम, उपेंद्र, माधुरी व राममूर्ति ने शांति देवी के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनके सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर घायल हो गईं। बेटे अरुण व अखिलेश ने उन्हें तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान शांति देवी की मौत हो गई।

साइकिल को रौंदते हुए पलटी अनियंत्रित कार, चार घायल

वाराणसी. वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के उगापुर पावरहाउस के समीप एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी साइकिलों को रौंदती हुई पलट गई। उगापुर पावर हाउस के पहले गाड़ी के स्टेयरिंग में खराबी आने के कारण कार बेकाबू हो गई। सड़क किनारे रामबली यादव के घर के सामने खड़ी मजदूरों की साइकिल को रौंदते हुए पलट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान गंभीर चोट लगने के कारण शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने घायल आशीष (24), समद (25), शहीदे आलम (25) और फजल (27) को चिरईगांव स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हादसे में एक ही मौत हो गई।