10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSRTC देगा कमाई का मौका, खोले जाएंगे सेंटर; पूरी करनी होगी ये शर्तें

राज्य परिवहन प्राधिकरण ने प्रदेश में 58 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों को खोलने की मंजूरी दे दी है। यूपी के इन शहरो का भी नाम शामिल है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Dec 27, 2022

de.jpg

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यानी UPSRTC कमाई करने का मौका देने वाला है। इसके लिए मंजूरी भी ले ली गई है। UPSRTC से जुड़ने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। उत्तर प्रदेश में 58 जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। इसकी मंजूरी राज्य परिवहन प्राधिकरण ने दी है।

इस दौरान 137 रोडवेज बसों के परमिट नवीनीकरण को भी मंजूरी दी गई। अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन की ओर से मिले पत्र के बाद एआरटीओ ने ड्राइविंग सेंटर बनवाने की नियम जारी कर दी है। राज्य के उन जनपदों में ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे जहां पहले से ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर नहीं है।

इसमें 58 जिले शामिल हैं। जहां हल्के और भारी गाड़ियों की प्रशिक्षण दी जाएगी। ट्रेनिंग सेंटर बनवाने वाले इच्छुक व्यक्ति के साथ ही जमीन भी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: HC के फैसले पर केशव बोले- OBC वर्ग के अधिकारों से नहीं किया जाएगा समझौता

अपर परिवहन आयुक्त पर्वतन वीके सोनकिया के आदेश के बाद इन जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिग सेंटर खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसमें लगभग 2 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण की क्लास रूम भी बनेगी। सिमुलेटर प्रशिक्षण और ऑटोमेटेड ट्रैक पर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होगी।

आवेदन के लिए होना चाहिए 50 लाख का नेटवर्थ
इसका आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का सालाना 2 करोड़ का टर्न ओवर होना चाहिए। साथ ही काम से कम 50 लाख का नेटवर्थ होना चाहिए। इसके अलावा आवेदनकर्ता कोई विधिक संस्था जैसे कंपनी एसोसिएशन, फर्म, एनजीओ, ट्रस्ट, कोऑपरेटिव, सोसाइट या वाहन निर्माता होना चाहिए।

अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा की अध्यक्षता में आवदेकों पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद आवेदनकर्ता को एक साल के भीतर ड्राइविंग सेंटर तैयार करना होगा।