
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यानी UPSRTC कमाई करने का मौका देने वाला है। इसके लिए मंजूरी भी ले ली गई है। UPSRTC से जुड़ने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। उत्तर प्रदेश में 58 जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे। इसकी मंजूरी राज्य परिवहन प्राधिकरण ने दी है।
इस दौरान 137 रोडवेज बसों के परमिट नवीनीकरण को भी मंजूरी दी गई। अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन की ओर से मिले पत्र के बाद एआरटीओ ने ड्राइविंग सेंटर बनवाने की नियम जारी कर दी है। राज्य के उन जनपदों में ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे जहां पहले से ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर नहीं है।
इसमें 58 जिले शामिल हैं। जहां हल्के और भारी गाड़ियों की प्रशिक्षण दी जाएगी। ट्रेनिंग सेंटर बनवाने वाले इच्छुक व्यक्ति के साथ ही जमीन भी देखी जा रही है।
अपर परिवहन आयुक्त पर्वतन वीके सोनकिया के आदेश के बाद इन जिलों में ड्राइविंग ट्रेनिग सेंटर खोलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसमें लगभग 2 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण की क्लास रूम भी बनेगी। सिमुलेटर प्रशिक्षण और ऑटोमेटेड ट्रैक पर प्रशिक्षण की भी व्यवस्था होगी।
आवेदन के लिए होना चाहिए 50 लाख का नेटवर्थ
इसका आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का सालाना 2 करोड़ का टर्न ओवर होना चाहिए। साथ ही काम से कम 50 लाख का नेटवर्थ होना चाहिए। इसके अलावा आवेदनकर्ता कोई विधिक संस्था जैसे कंपनी एसोसिएशन, फर्म, एनजीओ, ट्रस्ट, कोऑपरेटिव, सोसाइट या वाहन निर्माता होना चाहिए।
अपर परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा की अध्यक्षता में आवदेकों पर फैसला लिया जाएगा। इसके बाद आवेदनकर्ता को एक साल के भीतर ड्राइविंग सेंटर तैयार करना होगा।
Updated on:
27 Dec 2022 07:13 pm
Published on:
27 Dec 2022 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
