17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP unlock: 5 जुलाई से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल और जानें क्या-कया, सीएम ने दिए निर्देश

यूपी अनलॉक (UP unlock) के क्रम में सोमवार 5 जुलाई से प्रदेश में मल्टीप्लेक्स (Multiplex), सिनेमा हॉल (Cinema Hall) खोलने के आदेश दे दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 02, 2021

UP unlock

UP unlock

लखनऊ. यूपी अनलॉक (UP unlock) के क्रम में सोमवार 5 जुलाई से प्रदेश में मल्टीप्लेक्स (Multiplex), सिनेमा हॉल (Cinema Hall) खोलने के आदेश दे दिए गए हैं। सीएम योगी (CM yogi) ने शुक्रवार को टीम-9 संग बैठक कर सिनेमा हॉल संचालकों की जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस का असर सिनेमा हॉल संचालकों के कारोबर पर पड़ रहा है। कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए ही 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम व स्पोर्ट स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ खोलने की इजाजत दी जाए।

ये भी पढ़ें- सभी विभागों में सेवारत कार्मिकों के वेतन का भुगतान तुरंत हो: सीएम योगी

हेल्थ एटीएम बनाए जाएं-

सीएम योगी ने इस दौरान हेल्थ एटीएम बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में गांवों, छोटे कस्बों व महानगरीय क्षेत्रों में ‘हेल्थ एटीएम’ की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद अत्याधुनिक मशीनों के जरिए से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, बॉडी फैट, हाइड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- स्किल मैपिंग के बाद अब तक 10 लाख से ज्यादा श्रमिकों को योगी सरकार ने दिया संघटित क्षेत्र में रोजगार

सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम है। प्रतिदिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है।