21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी का विधानसभा सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा, जारी हुआ कार्यक्रम

UP Vidhan Mandal Session 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत 29 जुलाई से होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jul 24, 2024

UP Vidhan Mandal Session 2024

UP Vidhan Mandal Session 2024

UP Vidhan Mandal Session 2024: यूपी विधानमंडल सत्र को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विधानमंडल का सत्र 29 जुलाई को शुरू होगा और 2 अगस्त को खत्म होगा। सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य होंगे। इस दौरान अध्यादेशों, अधिसूचनाओं और नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद 30-31 जुलाई और 1-2 अगस्त को विधायी कार्य होंगे।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद विधानसभा का यह पहला सत्र है। इस सत्र में विपक्षियों की ओर से राज्य के कानून व्यवस्था के साथ-साथ बाढ़ की स्थितियों और किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर सरकार से जवाब मांगा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या सीएम पद से योगी आदित्यनाथ को हटाएगी भाजपा? राजभर ने बताई अंदर की खबर

सदन में उठ सकता है प्रश्नपत्र लीक का मुद्दा

विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष परीक्षाओं की प्रश्न पत्र लीक का मुद्दा भी उठा सकता है। करीब पिछले एक साल में यूपी में कई बड़े पेपर लीक का मामला सामने आ चुका है। हाल की बात करें तो नीट पेपर, कांस्टेबल भर्ती और RO/ARO परीक्षा के पेपर लीक हो चुके हैं।