21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ इस अंदाज में हुआ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज, देखें तस्वीरें

विधानसभा में चल रहा है शीतकालीन सत्र, सपा-कांग्रेस और बसपा का आरोप- सदन में अपनी बात नहीं रखने दे रही भाजपा

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Dec 14, 2017

up vidhansabha sheetkalin satra

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन का पहला सत्र हंगामेदार रहा। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष ह्रदयनारायण दीक्षित ने 17 मिनट के लिए विधानसभा स्थगित कर दी, जिसे बाद में 20 मिनट और बढ़ा दिया गया। बिजली के बढ़े दामों और पत्रकारों की हत्याओं के खिलाफ पूरे विपक्ष ने एकजुट होकर सदन नहीं चलने दिया। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और आजम खां नियम 311 के तहत कार्यवाही की मांग करते हुए बेल में घुस गए और धरना देने लगे। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

up vidhansabha sheetkalin satra

ऊर्जा मंत्री बोले- विपक्ष की बौखलाहट उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने सदन में हंगामे को विपक्ष की बौखलाहट बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम आदमी को राहत दी है। किसानों के लिए बिजली के दाम 80 पैसे प्रति यूनिट है। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों को 24 घंटे बिजली देगी।

up vidhansabha sheetkalin satra

बिजली के बढ़े दाम वापस ले सरकार : सपा समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने बिजली की बढ़ी दरों का विरोध करते हुए जमकर हंगामा काटा। रामगोविंद चौधरी और आजम खान के हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। रामगोविंद चौधरी का कहना था कि सरकार बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस ले।

up vidhansabha sheetkalin satra

कांग्रेस नेता सदन अजय सिंह लल्लू ने कहा कि भाजपा ने सदन में अपनी बात नहीं रखने दी। उन्होंने बिजली के दाम वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि जब आम आदमी और किसानों को सस्ती बिजली नहीं मिल जाती, पार्टी उनके लिए लड़ती रहेगी।

up vidhansabha sheetkalin satra

बसपा विधानमंडल दल सदस्य रामजी लाल ने कहा कि भाजपा वालों ने उन्हें बोलने नहीं दिया।

up vidhansabha sheetkalin satra

विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है। पहले से ही इस सत्र की शुरुआत हंगामेदार होने के आसार थे। सपा, बसपा और कांग्रेस कानून-व्यव्स्था, बिजली दरों में बढ़ोतरी, धान और आलू किसानों के शोषण, रोजगार, चुनावी वादों को पूरा न करने और निकाय चुनाव में धांधली जैसे मुद्दों के जरिए योगी सरकार को घेरने की पहले ही बना चुके थे, वहीं योगी आदित्यनाथ के कहने पर भाजपा के विधायक और मंत्री भी पूरी तैयारी करके आए थे।

up vidhansabha sheetkalin satra

कांग्रेस नेता सदन अजय सिंह लल्लू ने कहा कि भाजपा ने सदन में अपनी बात नहीं रखने दी। उन्होंने बिजली के दाम वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि जब आम आदमी और किसानों को सस्ती बिजली नहीं मिल जाती, पार्टी उनके लिए लड़ती रहेगी।

up vidhansabha sheetkalin satra

विधानसभा सत्र 14 दिसंबर यानी आज से शुरू हो गया है। शीतकालीन सत्र के 22 दिसंबर तक चलने के आसार हैं। सरकार इस सत्र में अनुपूरक बजट व यूपीकोका समेत कई विधेयकों को पास कराने की तैयारी में है। सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य को सदन के पटल पर रखा जाएगा, साथ ही विधेयकों को पुनर्स्थापित किया जाएगा। 15 दिसंबर को हाफ डे रहेगा। 16 व 17 दिसंबर को शनिवार व रविवार है। इस दिन सदन की बैठकें नहीं होंगी। 18 दिसंबर को वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल बजट पेश करेंगे। 19 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। 20-21 और 22 दिसंबर को विधायी कार्य और अन्य कार्य होंगे।