यूपी से एक वीडियो वायरल हुआ है। एक ही ऑटो में 30 से ज्यादा लोग चढ़े हुए हैं। ऑटो ओवरलोड होने की वजह से धीरे-धीरे चल रहा है। ऑटो में अंदर तो लोग बैठे ही हैं, इसकी छत पर भी लोग हैं। कई लोग साइड और पीछे लटके हुए हैं। यहां तक कि कई महिलाएं भी एक हाथ का सहारा लेकर ही ऑटो पर लटकी हैं। इस तरह लापरवाही से लोगों को भरकर ले जा रहे इस ऑटो को देखकर साफ है कि ये हादसे की भी वजह बन सकता है।