UP Weather Alert: राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गुरुवार को झमाझम बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए जारी किया अलर्ट।
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम बदल रहा है। कभी तेज धूप तो कभी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। आज यानी गुरुवार को राजधानी लखनऊ समेत आसपास के कई जगहों पर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद,सहारनपुर शामली के लिए तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। वहीं अंबेड़कर नगर, बदायूं , अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बुलंदशहर, चित्रकूट, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, हमीरपुर, गौतमबुध्द नगर, कानपुर, ललितपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की है।
आगामी 3 दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत
अगले 3 दिन में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ और इसका प्रेरित परिसंचरण उत्तरी मैदानी इलाकों में मौसम की स्थिति में एक मोड़ लाने के लिए मिलकर काम करेगा। 25 से 27 मई के बीच कुछ स्थानों पर बारिश और गरज के साथ ओलाबृष्टि के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में इस अवधि के दौरान पारा नीचे गिरेगा।
बुधवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री लुढकर 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया।