लखनऊ

UP Weather Update: यूपी का मौसम हुआ सुहाना, लखनऊ में छाए बादल, इन जिलों के भारी बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले

UP Weather Update: प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच देर रात कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को हल्की वर्षा भी हो सकती है।

less than 1 minute read
May 18, 2023
UP weather

UP Weather Update: यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही थी। जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना में मुश्किल हो रही थी। इसी बीच कल यानी बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली।

मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। आगरा में बुधवार को दोपहर के बाद तेज आंधी और बारिश के साथ 10 मिनट तक ओलावृष्टि भी देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: UP News: कर्नाटक में कुछ बड़ा खेला करने वाली है बीजेपी, केशव मौर्य ने दिए सियासी संकेत
23 मई को पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाएं चलेंगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है। अगले कुछ दिन तक तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहेगा। आगामी रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है। सोमवार और मंगलवार को फिर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। 19 को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जबकि 23 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के लिए बारिश और धूलभरी आंधी का अलर्ट जारी किया है।

Published on:
18 May 2023 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर