मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। आगरा में बुधवार को दोपहर के बाद तेज आंधी और बारिश के साथ 10 मिनट तक ओलावृष्टि भी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें
UP News: कर्नाटक में कुछ बड़ा खेला करने वाली है बीजेपी, केशव मौर्य ने दिए सियासी संकेत
23 मई को पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाएं चलेंगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है। अगले कुछ दिन तक तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहेगा। आगामी रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है। सोमवार और मंगलवार को फिर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। 19 को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जबकि 23 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के लिए बारिश और धूलभरी आंधी का अलर्ट जारी किया है।