UP Weather Update: यूपी का मौसम हुआ सुहाना, लखनऊ में छाए बादल, इन जिलों के भारी बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले

UP Weather Update: प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच देर रात कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार को हल्की वर्षा भी हो सकती है।

लखनऊ

Updated: May 18, 2023 05:02:06 pm

UP Weather Update: यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही थी। जिससे लोगों को घर से बाहर निकलना में मुश्किल हो रही थी। इसी बीच कल यानी बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। आगरा में बुधवार को दोपहर के बाद तेज आंधी और बारिश के साथ 10 मिनट तक ओलावृष्टि भी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें

UP News: कर्नाटक में कुछ बड़ा खेला करने वाली है बीजेपी, केशव मौर्य ने दिए सियासी संकेत


23 मई को पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में तेज हवाएं चलेंगी। आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हो सकती है। अगले कुछ दिन तक तेज हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहेगा। आगामी रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक जा सकता है। सोमवार और मंगलवार को फिर हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है। 19 को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जबकि 23 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत कबीर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव के लिए बारिश और धूलभरी आंधी का अलर्ट जारी किया है।

Anand Shukla

आनन्द मोहन शुक्ला मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। दो साल से ज्यादा डिजिटल पत्रिकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, क्रिकेट और सिनेमा में विशेष लगाव है। वर्तमान में पत्रिका समूह में कंटेंट क्रिएटर पद पर कार्यरत हैं।

होम /लखनऊ

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

दंड, छत्र और चंवर लेकर प्रवेश नहीं कर पाएंगे संत, 16 जनवरी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरूमुख्यमंत्री ने दिया महिलाओं को तोहफा, 2.2 लाख महिलाओं कर्ज एक दिन में माफIND vs AUS: अय्यर और गिल के शतक के बाद सूर्या की तूफानी बल्लेबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रनों का लक्ष्यखल्लास होगा 19 खालिस्तानी आतंकियों का आतंक, ओसीआई कार्ड किया जाएगा रद्ददौसा के महुआ में बस ने पहले टेम्पो को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौतAsian Games 2023: भारत ने शुरुआत में ही मारा मेडल का पंजा, रोइंग में 3 तो शूटिंग में जीते 2 पदकहिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी ने Congress सांसद पर ठोका 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा, जानें क्यों?बृजभूषण ने पहलवान को कमरे में बुलाकर जबरदस्ती गले लगाया, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा-हमारे पास पर्याप्त सबूत
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.