
यूपी में तीनों तक झमाझम बारिश होगी।
UP Weather Today: यूपी में प्री मानसून ने दस्तक दी है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मध्य प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही IMD ने यह भी कहा है कि अगले पांच दिनों तक यूपी के कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों में धीरे-धीरे मॉनसून आगे बढ़ रहा है। बिपरजॉय चक्रवात के कारण कई हिस्सों में इसके पहुंचने में देरी हो रही है। मौसम विभाग ने 22 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून आगे बढ़ने का पूर्वानुमान बताया है। इसके कारण यहां अगले 5 दिनों तक जोरदार बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: यूपी में दिखा बिपरजॉय का असर, नोएडा से अयोध्या तक झमाझाम बारिश हुई, इन जिलों में अलर्ट जारी
23 जून को मूसलाधार बारिश होने की संभावना
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक दानिश के अनुसार प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मध्य प्रदेश से सटे उत्तर प्रदेश के इलाकों में 23 जून को मूसलाधार बारिश हो सकती है। साथ ही आईएमडी ने यह भी कहा है कि अगले पांच दिनों तक देश के कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर और चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुर, इटावा, कन्नौज, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में भी बारिश के अच्छे संकेत हैं। वहीं बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, गोंडा, प्रयागराज, सोनभद्र, बस्ती में हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: यूपी के 38 जिलों में 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट
Updated on:
22 Jun 2023 04:21 pm
Published on:
22 Jun 2023 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
