
मौसम विभाग ने पांच, छह और सात जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज कुछ ही घंटों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने चार जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और भारी बारिश की भविष्यवाणी (UP Weather Forecast) की है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, चार जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ हिस्सों में मूसलाधार (Heavy Rain) तो कहीं हल्की बूंदाबंदी होने के आसार हैं। वहीं, पांच, छह और सात जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की चेतावनी (UP Weather Alert) जारी की है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुरुवार से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही। इस अवधि में बिजनौर के नजीबाबाद, रविदासनगर के ज्ञानपुर में सबसे अधिक 6-6 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा पीलीभीत के पूरनपुर में 5, वाराणसी, नानपारा में 4-4, जौनपुर के मड़ियाहूं में 3 गोण्डा, प्रयागराज के हंडिया, बिजनौर के नगीना, पीलीभीत में 2-2 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
लखनवाइट्स को झमाझम का इंतजार
लखनवाइट्स को अभी भारी बारिश का इंतजार है। शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में काले-काले बादल छाये रहे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। पूरे दिन लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। शनिवार को सुबह से खिली धूप निकली, लेकिन बादलों की आवाजाही ने पारे को 35 डिग्री को नहीं छूने दिया। हालांकि, उमस भरी गर्मी परेशान करती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में शाम तक हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Updated on:
04 Jul 2020 01:27 pm
Published on:
04 Jul 2020 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
