22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारा 45 पार, टूटा 23 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें कब होगी बारिश

भू-वैज्ञानिकों ने कहा कि पारा और चढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता कहते हैं कि हवाओं के पैटर्न में हल्के बदलाव के आसार हैं इससे पारा थोड़ा नीचे आएगा। अगले हफ्ते में 44 डिग्री के आसपास चढ़ता उतरता रहेगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर अप्रैल में पानी तो बरसता है लेकिन इस बार अप्रैल सूखा ही रह जाएगा।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Apr 30, 2022

record.jpg

लखनऊ. अप्रैल और पारे की जुगलबंदी के बीच भीषण गर्मी सितम ढा रही हैं। ऐसा लग रहा है सूरज इस बार गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ने की जिद पर अड़ा है। लखनऊ में शुक्रवार को पारे ने ऐसी छलांग लगाई कि अप्रैल में गर्मी का 23 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस अधिक 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 1999 में अप्रैल में अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा था। न्यूनतम पारा भी सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

क्या कहते हैं जानकार

भू-वैज्ञानिकों ने कहा कि पारा और चढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता कहते हैं कि हवाओं के पैटर्न में हल्के बदलाव के आसार हैं इससे पारा थोड़ा नीचे आएगा। अगले हफ्ते में 44 डिग्री के आसपास चढ़ता उतरता रहेगा। उन्होंने कहा कि आमतौर पर अप्रैल में पानी तो बरसता है लेकिन इस बार अप्रैल सूखा ही रह जाएगा।

वरिष्ठ भू वैज्ञानिक डॉक्टर सीएम नौटियाल कहते हैं कि बीते 30 साल में अप्रैल का औसत अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा। इस वर्ष अप्रैल में दिन का पारा 45.1 डिग्री पहुंच गया। यानी अधिकतम औसत तापमान से 7 डिग्री अधिक है। ‌

ये भी पढ़ें: जानें मई माह में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, गर्मी की छुट्टी से पहले भी कई छुट्टियां

यह भी जानें

यूपी के 9 शहरों में शुक्रवार को दिन का तापमान 45 डिग्री या उससे अधिक रहा। 47.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बांदा न सिर्फ यूपी के बल्कि देश का सबसे गर्म शहर रहा।

-प्रयागराज में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री और कानपुर में 46.3 डिग्री दर्ज किया गया।

- झांसी में पारे ने 2012 की बराबरी करते हुए 46.2 डिग्री के आंकड़े को छू लिया।

-रायबरेली में पारा 45.4 आगरा में 45.2 वाराणसी व सोनभद्र में 45 डिग्री रहा।