
राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में सोमवार शाम जमकर बारिश हुई
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में सोमवार शाम जमकर बारिश हुई। दुबग्गा, बालागंज, आलमबाग और अलीगंज समेत कई इलाके बारिश से लोग घरों में दुबक गये। बारिश के चलते सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। अलीगंज में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश के बाद सुबह-शाम की ठंड और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास चक्रवातीय हवा का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण कई इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं, सतह से 3.2 किलोमीटर ऊपर फ्रीजिंग प्वाइंट बनने के कारण कई जिलों में ओले पड़ने का भी पूर्वानुमान है।
सोमवार को दिन की शुरुआत धूप और हवाओं के साथ हुई, लेकिन दिन चढ़ते ही आसमान में बादलों की आवाजाही तेज हो गई और देखते ही देखते सूर्यदेव बादलों के पीछे छिप गये। जिसके बाद लोग बारिश का अनुमान लगा रहे थे। देर शाम हुई बारिश के बाद एक बार फिर सुबह-शाम में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है। सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा सका। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया।
यह भी पढ़ें : बदलते मौसम में रहें सावधान, नहीं तो पड़ जाएंगे बीमार
Published on:
24 Feb 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
