UP Weather News: यूपी में मानसून ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है तो पूर्वी यूपी में बहुत कम बारिश हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
UP Weather News: यूपी में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। रविवार से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिससे ताापमान में गिरावट दर्ज हो रही है। अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में मध्यम भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक भारी बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बहुत कम बारिश हुई है। जिसकी वजह से पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगो को अभी भी जोरदार मानसून का इंतजार है।
यह भी पढ़ें: यूपी में मॉनसून एक्टिव, दिल्ली- एनसीआर में छाए बादल, कई जिलों में भारी बारिश के साथ गिरेंगे ओले
मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया
मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है। इसके तहत बारिश से होने वाले नुकसान के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
इन जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए अमरोहा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर के आसपास के जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इनके अलावा प्रदेश में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ अलीगढ़, औरैया, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली , चित्रकूट, इटावा , फतेहपुर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, झांसी, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मेरठ, मीरजापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, और श्रावस्ती के आसपास के जिले में चेतावनी जारी की गई है।