
यूपी में तेज बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम।
इन जिलों में हुई बारिश
बाराबंकी के फतेहपुर, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज के बारा, बलिया के तुर्तीपार, हमीरपुर के मौदहा में छह-छह, महाराजगंज के निचलौल, प्रयागराज के करछना, मेजा, बलिया के रसड़ा, गोरखपुर के चन्द्रदीपघाट, बांदा, आजमगढ़, महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट, आगरा, औरय्या, मेरठ के मवाना में पांच-पांच सेंमी बारिश रिकार्ड की गई।
अवध क्षेत्र में रिमझिम फुहारों से तापमान गिरा
बलरामपुर में गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश के बाद जिले का तापमान घटकर 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। गोंडा में गुरुवार की आधी रात से शुक्रवार सुबह व शाम के बीच रिमझिम फुहारें पड़ती रही। बारिश से तापमान में 8 डिग्री तक गिरावट देखी गई।
अंबेडकरनगर में पूरी रात हुई बारिश
अम्बेडकरनगर में रात से ही बारिश शुरू हो गई और दिन भर होती रही। कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित रहा। बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। अमेठी में रात से ही बारिश शुरू हुई। दिन भर हल्की बारिश होती रही। बाराबंकी में सुबह बूंदाबांदी के बाद दिन भर काले बादल छाए रहे । शाम को फिर बूंदाबांदी हुई। श्रावस्ती में हल्की बारिश होती रही। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और तेज पुरवाई हवा चलती रही । अयोध्या में बरसात ने धरती की गर्मी को शांत कर दिया है। मौसम भी सुहाना हो गया है। फिलहाल पांच दिन और बारिश का अनुमान है। रायबरेली, सुलतानपुर, बाराबंकी में भी लोगों ने बारिश के बाद गर्मी से राहत महसूस की।
गोरखपुर में 66 मिमी हुई बारिश
गोरखपुर में महज एक दिन हुई बारिश का असर पड़ा है। शहर में जगह-जगह जल जमाव हो गया है। बारिश से गोरखपुर जिले में बहने वाली नदियों मसलन राप्ती, रोहिन, गोर्रा, सरयू, कुआनों और आमी के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगी है। अधिकतर नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है।
Published on:
01 Jul 2023 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
