UP Weather News: यूपी के वाराणसी का पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया। सुबह का तापमान में तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 मई तक गर्मी की तपिश से कोई राहत की उम्मीद नहीं है।
यूपी में सुबह से शाम तक चिलचिलाती धूप लोगों को झुलसा रही है। वाराणसी और आसपास जिलों में अभी पारा और चढ़ेगा। पिछले कुछ दिनों से लगातार वाराणसी का तापमान बढ़ रहा है। सुबह का पारा भी तेजी से बढ़ रहा है।
कल तेज हवा चलने की संभावना
लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। मजबूरी में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। धूप से बचने के लिए गमछा लेकर लोग निकल रहे हैं। लखनऊ आाार आस-पास जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है। 13 अप्रैल को तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
दोपहर में घरों से बाहर निकलने से बच रहे लोग
प्रदेश में लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, बरेली, मेरठ और गाजियाबाद में हवाओं का असर देखने को मिल सकता है। धूल भरी आंधी से लोगों को मुश्किल हो सकती है। लोगों की माने तो वाराणसी में गर्मी अपने विकराल रूप में दिख रहा है और पारा 42 डिग्री तक पहुंच चुका है। लोगों ने बताया कि फिलहाल वह मजबूरी में ही घरों के बाहर निकल रहें है।
अगर निकल भी रहें हैं तो गमछा और पानी साथ में लेकर चल रहे हैं, जहां तक बाजार की बात है तो बाजारों में भी सन्नाटा पसरा हुआ है, जो कुछ थोड़ी दुकानदारी हो भी रही है तो शाम के वक्त मौसम के जानकारों की माने तो अभी वाराणसी में गर्मी और सताएगी और पारा और चढ़ेगा। फिलहाल 15 मई के पहले किसी तरह के राहत की उम्मीद नहीं है.