31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: IMD का डबल Alert; 13 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश और 18 जिलों में 40-50 की रफ्तार से चलेगी आंधी

UP Weather: यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। हालांकि पूर्वी क्षेत्र को अभी झमाझम बारिश का थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। जबकि पश्चिमी यूपी में भारी बरसात की संभावना जताई गई है। आइये बताते हैं आज किन जिलों में बारिश की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jul 29, 2023

IMD Weather Forecast

IMD Weather Forecast

UP Weather: यूपी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। हालांकि पूर्वी क्षेत्र को अभी झमाझम बारिश का थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। जबकि पश्चिमी यूपी में भारी बरसात की संभावना जताई गई है। आइये बताते हैं आज किन जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के 41 जिलों में तेज आंधी-बारिश की संभावना है। इसमें 13 जिलों में ऑरेंज तो 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD यानी मौसम विभाग के अनसुार शनिवार को वेस्ट यूपी में 40-50 किलोमीटर की तीव्रता वाली तेज हवाएं भी चलेंगी। शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी भारी बरसात की आशंका है। यूपी में 29, 30 व 31 जुलाई यानी तीन दिन भारी बरसात का अलर्ट है। ऐसे में लोगों के यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अऩुसार शनिवार व रविवार को प्रदेश के 48 से अधिक जिलों में गरज के साथ बरसात की पूरी आशंका है। इसी अलर्ट के बीच यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में मौसम खराब है। यहां शनिवार सुबह से ही बरसात हो रही है। इससे पहले शुक्रवार रात मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा समेत वेस्ट यूपी के कई इलाकों में भारी बरसात हुई। रात में ही इन जिलों में हुई जमकर बरसात से जलभराव हो गया।

इन जिलों में जारी किया गया डलब अलर्ट
आजमगढ़, अंबेडकरनगर, जौनपुर, वाराणसी, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, अमेठी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

इसके अलावा गौतम बुद्घनगर, बुलंदशहर, बाराबंकी, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्घार्थनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, कौशांबी, गाजीपुर, प्रयागराज, चंदौली, मऊ, बलिया, मिर्जापुर और इसके आसपास झमाझम बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।