
उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। यूपी के कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो, यहां कम बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पश्चिमी इलाके में मानसून सक्रीय है। यहां बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बहुत कम बारिश हुई है। जिसकी वजह से पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी जारी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगो को अभी भी जोरदार मानसून का इंतजार है।
इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात, सोनभद्र, आगरा, अलीगढ़, बदायूं, बागपत, बुलंदशहर, एटा, फैजाबाद, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, झांसी, कासगंज, ललितपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर में अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पिछले 24 घंटों में ललितपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इन जिलों में आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर और इसके आस-पास इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
जारी है गर्मी का कहर
वहीं पूर्वी यूपी की बात करें तो, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, मेरठ, कानपुर नगर और गोरखपुर जिलें में अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार है। यहां पारा थोड़ा बहुत तो गिरा है, लेकिन बढ़ रही उमस से लोग बेहाल हैं।
अगले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। उन्होंने आगे बताया कि आगामी 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश जारी रहेगी, वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान में आगामी 5 दिनों तक ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
ये स्टोरी मिश्रा राजीवरंजन ने लिखी है। राजीव पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रहे हैं।
Published on:
28 Jun 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
