
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे तक भारी की संभावना है।
Today weather: प्रदेश में हुई भारी बारिश तापमान में तेजी से गिरावट लाई है। वेदर रिपोर्ट में अगले 48 घंटे तक उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कहीं मध्यम बारिश तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज यानी कि सोमवार से लेकर 4 दिन बाद शुक्रवार तक की बात करें तो राजधानी लखनऊ सहित श्रावस्ती और सोनभद्र में अच्छी बारिश की संभावना है।
सोमवार सुबह बाराबंकी में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में तबाही जैसे मंजर नजर आए। शहर तो शहर गांव के घरों में भी पानी घुस आया। शहर के लोगों ने ओवरब्रिज के नीचे आश्रय लिया तो वही गांव के लोग बड़े बरामदों में खुद को सुरक्षित किया।
बरकरार है बादलों का डेरा अभी और होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में बीते रविवार से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। काले बादल कभी रिमझिम बारिश तो कभी भारी बारिश से भिगो रहे हैं। मौसम का यह बदला हुआ रूप अगले 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा। शनिवार 16 अगस्त से मौसम में सुधार के आसार नजर आ रहे।
यह भी पढ़ें:भारी बारिश के साथ मध्यम तूफान मचाएगा तबाही, 19 जिलों में Red Alert
मानसून ट्रक की वर्तमान स्थिति
औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ रेखा बीकानेर, कोटा, गुना, सतना, अंबिकापुर, बालासोर से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। उत्तर पश्चिमी मध्य प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
यह भी पढ़ें:सुधर गया कलुआ बंदर, शराब और नॉन वेज छोड़ बना शाकाहारी, देखें फोटो
एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से लेकर पूर्वी मध्य प्रदेश विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल के पश्चिम मध्य मार्ग तक समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैली हुई है।
बरकरार है चक्रवाती हवाओं का
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
Published on:
12 Sept 2023 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
