
यूपी में भारी बारिश होने से तापमान में गिरावट आएगी।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता हुआ दिख रहा है। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मंगलवार से बारिश का सिलसिला शुरू होगा जो कि 17 सितंबर तक चलेगा। इसके साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो मूसलाधार बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट आएगी। इससे आम लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना
5 सितंबर को यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, मेरठ, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है।
6 सितंबर को इन जिलों में होगी बारिश
6 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के आसपास के इलाकों में तेज मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आसार जताए जा रहे हैं वही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, रायबरेली, महोबा, झांसी के आसपास भारी बारिश की संभावना है।
7 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
Updated on:
06 Sept 2023 09:22 am
Published on:
06 Sept 2023 09:21 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
