
UP Weather Updates
लखनऊ.UP Weather Updates water level increased in Ganga Yamuna Rivers. उत्तर प्रदेश में लागातर चार दिनों से हो रही बारिश (Heavy Rain) से 12 जिलों की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पूर्वांचल के वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, और फतेहपुर में कई जगह नदियां उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने से यमुना-गंगा के किनारे बसे गांवों में अलर्ट कर दिया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार से सटे जिलों में और बुंदेलखंड में भारी बारिश हो सकती है। इस कारण अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ सकता है। वैसे तो प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले तीन-चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी लेकिन पूर्वांचल के जिलों में सबसे तेज बारिश की संभावना है। वहीं बांदा, महोबा, हमीरपुर, संभल, अमरोहा और ललितपुर में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान हवा के बदले रुख से मौसम भी खुशनुमा रहेगा।
नदी किनारे बसे जिलों के लिए अलर्ट जारी
पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश की वजह से यूपी की 12 जिलों की नदियां उफान पर हैं। स्थानीय मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 4 अगस्त तक मौसम में परिवर्तन का सिलसिला इसी तरह चलता रहेगा। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होती रहेगी। उधर, नदियों के उफान की वजह से गंगा-यमुना किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही बाढ़ की चेतावनी को देखते हुए संगम जल पुलिस बल के साथ ही एसडीआरएफ की फ्लड कंट्रोल यूनिट को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया है।
घाटों की डूबने लगी सीढियां
पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश से वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बढ़ाव तेज हो गया है। गंगा के जलस्तर में प्रयागराज से बलिया तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, वाराणसी में शुक्रवार की रात 8 बजे गंगा का जलस्तर 63.08 मीटर दर्ज किया गया। जो कि शनिवार को बढ़कर 63.40 मीटर पर पहुंच गया। यह सामान्य जलस्तर 66.599 मीटर से नीचे है। किसी तरह के हादसे से बचने के लिए बड़ी नावों को घाटों पर लगे पोलों और भवनों की कड़ियों से बांध दिया गया है। छोटी नावों को घाट के ऊपरी हिस्से की ओर ले जाने का काम शुरू कर दिया गया है।
सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे लोग
प्रयागराज में भी गंगा घाटों पर जलस्तर बढ़ रहा है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सुरक्षित ठिकाने की तलाश में लोग पलायन कर रहे हैं।
Published on:
31 Jul 2021 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
