13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP इन्वेस्टर्स समिट : यूपी में डिफेंस केरीडोर के लिए 20 हजार करोड़ रुपए और ढाई लाख को रोजगार

UP Investor Summit 2018 : यूपी में उद्योगों को पूरा सहयोग करेगी केन्द्र सरकार- मोदी ने की योगी की तारीफ  

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anil Ankur

Feb 21, 2018

modi, Magnetic Maharashtra Conve

UP will have defence caridore worth Rs 20,000 and 2.5 lakh jobs

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की है कि दो डिफेंसे केरीडोर का स्थापना होगी। उसमें एक यूपी की है। यूपी में बुंदेलखंड डिफेंस केरीडोर की स्थापना की जाएगी। कानपुर, आगरा , झांसी चित्रकूट पर इस योजना पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे और उसके बाद ढाई लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब परिवर्तन होता है तो सामने दिखने लगता है। यूपी में इतने व्यापक रूप में उद्यमियों का दिखना और इन्वेस्टर सम्मिट होना बड़ा ही पाजिटिव साइन हैं। इसके लिए यूपी के सीएम, उनकी टीम, पुलिस और यूपी की जनता को बधाई।

आखिर पहले की स्थितियां क्या थीं। इसे यहां की जनता से बेहतर कोई नहीं जानता। आम आदमी का जीना दूभर था तो उद्योगों के बारे में सोचना ही बेकार था। यूपी में निगेतटिविटी भरे माहौल से यूपी को पाजिटिविटी की ओर लाना मुश्किल था। इस कठिन काम को करने का काम योगी सराकर ने किया है। योगी की इस बुनियाद में, इस पवित्र यज्ञ में सब कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए बधाई।
यूपी में संसाधन और मानव संसाधन का इतना विस्तार है कि यूपी में हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रही है। लखनऊ चिकन का विस्तार है तो मलिहाबाद के आम दुनिया भर में अपना नाम रखते हैं। भदोही की दरी और मुरादाबाद के बर्तन दुनिया भर जाते हैं। सुबह बनारस है तो लखनऊ की शाम है। अयोध्या काशी और मथुरा भी है। गंगा जमुना है तो सरयू का आशीर्वाद है।
ये यूपी का गौरवशाली इतिहास ही नहीं बल्कि यूपी की शिक्षा झलक है। यही वह ताकत है कि उत्तर प्रदेश पूरे देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है। यूपी अनाज के उत्पादन में, गेहूं , गन्ना और दूध के उत्पादन में सबसे ज्यादा है। तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी यूपी को संभालने वाले यूपी के करोड़ों लोगों को बधाई देना चाहता हूं।
पीएम ने कहा कि अब बात यह उठती है कि यूपी क्या अपनी क्षमता पर पूरा न्याय कर पा रहा है। अब वैल्यू एडीशन की आवश्यकता है। केवल वर्क कल्चर में ही नही बल्कि हर क्षेत्र में वैल्यू एडीशन की जरूरत है। इसके लिए योगी बधाई। यहां उद्योग से जोड़ते योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्फर्मेशन टेक्रलॉजी, पर्यटन उद्योग और कपड़ा उद्योग के लिए यूपी सरकार जुटी हुई है। मुझे बताया गया है कि धान खरीद चार गुना बढ़ी है। गन्ने का भुगतान पहले की कर दिया गया है। यहां की 60 प्रतिशत जनता वर्किंग है। अगर शक्ति का सही इस्तेमाल हो जाए तो यूपी को नई ऊंचाइयों को पहुचाने में मदद करेगा। यूपी में पोटेंशियल बहुत है। यूपी में सुपर हिट परफार्मेंस देने के लिए योगी की टीम तैयार है। यह टीम प्रोडक्ट को मार्केट तक पहुंचाने वाली बना रही है। इलेक्ट्रानिक सामाान के उत्पाद का यह हब बनेगा।

क्या महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में इस बात की कम्पटीशन शुरू हो सकता है क्या कि इन दोनों पहले कौन सा राज्य उद्योग के मामले में मजबूत बनेगा। मध्य, सूक्ष्म और लघु उद्योग के रूप में यूपी रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर होते हैं। यूपी में 50 लाख एसएसएमई उद्योग इकाइयां हैं। हमें यह देखना होगा कि ये कैसे आगे बढ़ें। यूपी की वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट यूपी की आश्वचर्य जनक योजना है। चुनाव के समय मैं पहले कहता था कि जब यूपी को डबल इंजन की पॉवर मिलेगी। तो प्रदेश और तेज चलेगा। इस योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के ऋण बाटने की तैयारी की है। चार लाख करोड़ रुपए का लोन दे चुका है। अब जरूरत है कि विश्व स्तरीय मार्केटिंग और वल्र्ड क्लास प्रोडक्ट बनाएंगे तो उसी स्तर के कर्मचारी आएंगे।
मोदी ने कहा कि आलू के बारे मुझे बताया गया कि आलू खराब हो गया। किसानों को सही दाम नहीं मिल पाए। अगर इन किसानों को आलू उत्पादन के सही तरीके बताए गए होते और उसकी मार्केटिंग की गई होती तो किसानों को नुकशान नहीं होता। दुग्ध उत्पादन में यूपी सबसे आगे है। पर जरूरत है कि उत्पादक को हर मायने में अपडेट किया जाए। आधुनिकीकरण किया जाए।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि यूपी में उद्यमियों को पूरा सहयोग किया जाएगा। इसके लिए योगी ने अपनी सारी योजनाओं के बारे में बताया।