21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपीएचईएससी की वेबसाइट पर अकबर इलाहाबादी हुए प्रयागराजी, शुरू हुआ बवाल…

इलाहाबाद विवि की प्रोफेसर ने नाम बदले जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रोफेसर हेरंब चतुर्वेदी ने कहा कि ये नाम बदलना छेड़छाड़ है तंगदिली है ऐसा करने वाले मूर्खों को माफ कर देना चाहिए। इलाहाबाद विवि के इतिहास की प्रोफेसर रीता जोशी का कहना है कि ये नाम बदलना हास्यास्पद है उन्होंने कहा कि किसी का नाम नहीं बदला जा सकता, ये मानवीय भूल हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 29, 2021

akbar.jpg

प्रयागराज. यूपी में प्रसिद्ध कवि अकबर इलाहाबादी का नाम यूपीएचईएससी की बेवसाइट पर बदले जाने से लोगों में नाराजगी है। उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) की वेबसाइट पर प्रसिद्ध कवि अकबर इलाहाबादी का नाम अकबर प्रयागराजी लिखा गया है। सन 1500 में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हुआ करता था बाद में नाम इलाहाबाद पड़ गया, जिसे वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदल कर प्रयागराज कर दिया है।

इलाहाबाद विवि की प्रोफेसर ने नाम बदले जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रोफेसर हेरंब चतुर्वेदी ने कहा कि ये नाम बदलना छेड़छाड़ है तंगदिली है ऐसा करने वाले मूर्खों को माफ कर देना चाहिए। इलाहाबाद विवि के इतिहास की प्रोफेसर रीता जोशी का कहना है कि ये नाम बदलना हास्यास्पद है उन्होंने कहा कि किसी का नाम नहीं बदला जा सकता, ये मानवीय भूल हो सकती है।

तीन साल पहले योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। बेवसाइट पर अकबर इलाहाबादी का उल्लेख अकबर प्रयागराजी के रूप में किया गया है। नाम बदले पर हंगामा होने के बाद यूपीएचईसीएस के उप सचिव शिव जी मालवीय द्वारा प्रेस नोट जारी कर सफाई दी है। प्रेस नोट में कहा गया है कि वेबसाइट हैक कर ली गई है और महान कवि अकबर 'इलाहाबादी' का नाम बदलकर अकबर 'प्रयागराजी' करना एक शरारत है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर ऐसा कोई नाम बदला नहीं किया है। इसे ठीक किया जा रहा है। यूपीएचईएससी के प्रेस नोट में आगे कहा गया है साइबर सेल से जांच की मांग की जा रही है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वेबसाइट पर अन्य कवियों के नाम भी बदल दिए गए हैं। राशिद इलाहाबादी और तेग इलाहाबादी का उल्लेख तेग प्रयागराजी और रशीद प्रयागराजी के रूप में किया गया है।