16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police SI Bharti 2023: यूपी पुलिस के बेड़े में जल्द शामिल होंगे 2400 दरोगा, UPPRPB ने शुरू की सीधी भर्ती प्रक्रिया, जानें सबकुछ

  UP Police SI Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने टेंडर नोटिस जारी किया है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Sep 06, 2023

uppbpb upsi recruitment processed up si vacancy tender notice issued

UP Police SI Bharti 2023

UP Police SI Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB या UPPBPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड ने एसआई भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर टेंडर नोटिस जारी किया है। अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी करते हुए भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए परीक्षा एजेंसियों से ईओआई निविदाएं मांगी गई हैं।

टेंडर के जरिए एजेंसी का होगा चयन
सबसे पहले तेंदेरिंग प्रक्रिया के जरिये एजेंसी का चयन किया जाएगा. उसके बाद ही आवेदन और अन्य प्रक्रिया शुरू होगी। टेंडर के लिए जरी किये गए नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एसआई भर्ती परीक्षा में 12 से 15 लाख उम्मीदवारों के बैठने के उम्मीद जताई गई है।

टेंडर नोटिस में UPPRPB ने वैकेंसी की संख्या का जिक्र तो नहीं किया है लेकिन कुछ दिनों पहले प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक यूपी पुलिस में एसआई के 2469 पदों पर भर्ती होनी है।

नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर होगी। भर्ती परीक्षा प्रक्रिया का संचालन करने वाली एग्जाम एजेंसी को कई कार्य करने होंगे जैसे- आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तैयार करना, वेबसाइट मेनटेन करना, ईमेल एसएमएस के जरिए अभ्यर्थियों से कम्युनिकेशन, डाटा इंटीग्रेशन, एप्लीकेशन प्रोसेसिंग, डाटाबेस तैयार करना, अभ्यर्थियों के त्रुटि रहित (फोटो, हस्ताक्षर व अन्य डिटेल्स) आवेदन सुनिश्चित करना, हेल्पडेस्क बनाना, आंसर-की बोर्ड को सौंपना, मेरिट लिस्ट तैयार करना, ओएमआर शीट प्रिंट करना, एग्जाम सेंटर पर इन्हें भेजना, इनकी स्कैनिंग, इनकी चेकिंग, क्वेश्चन बैंक तैयार करना, प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग व सप्लाई, उम्मीदवारों को फोटो कैप्चरिंग, फेशियल रिकॉगनिशन, आइरिस स्कैन, पाम इम्प्रेशन, फ्रिस्किंग, सीसीटीवी वीडियो सर्विलांस, अटेंडेस शीट व एडमिट कार्ड समेत पूरा डाटा भर्ती बोर्ड के सौंपना। एजेंसी ही ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जैसे काम देखेगी।

यहाँ संपर्क करेंगी एजेंसियों
परीक्षा एजेंसियों को अपनी ईओआई 25 सितंबर 2023 तक sampark.uppbpb.gov.in पर भेज देनी है। हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। कोई भी प्रश्न या दुविधा हो तो इसके लिए sampark@uppbpb.gov.in पर ईमेल किया जा सकता है।


यह होंगे योग्यता के नियम(संभावित)

पिछली भर्ती के आधार पर भर्ती के नियम कुछ इस तरह के हो सकते हैं

योग्यता व आयु सीमा - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, आयु सीमा - 21 से 28 वर्ष।

उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।


वेतनमान - 9300- 34800 व ग्रेड पे - 4200 रुपये


कद-काठी संबंधी योग्यता

ऊंचाई

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 168 सेमी

एसटी वर्ग के लिए - 160 सेमी


सीना
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी

एसटी वर्ग के लिए - बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी

(कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है)


महिलाओं के लिए

ऊंचाई

सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए - कम से कम 152 सेमी

एसटी वर्ग के लिए - 147 सेमी

शारीरिक दक्षता परीक्षा

पुरुषों के लिए - 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।

महिलाओं के लिए - 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।


फाइनल मेरिट का ये होगा आधार

ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा क्वालिफाई कर लेंगे, उन्हें लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर ही फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।