
लखनऊ. पीसीएस प्री 2017 के कट ऑफ मार्क्स और मार्क्स जारी कर दिए गए है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर मार्कशीट व कट ऑफ मार्क्स अपलोड कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक व जन्मतिथि के आधार पर अपने प्राप्तांक देख सकते हैं। वेबसाइट पर अभ्यार्थी के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ अंक 25 जनवरी 2018 से 7 फरवरी 2018 तक उपलब्ध रहेंगे।
कैसे देखें एप कट ऑफ मार्क्स
- सबसे पहले आप लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- यहां पर आप को सबसे ऊपर बिल्कुल बीच में इंपॉर्टेंट अलर्ट्स दिखाई पड़ेगा। - - इसके नीचे बिल्कुल बीच में रेड कलर से नया लिंक पीसीएस 2017 रिजल्ट / मार्कशीट का आप्शन दिखाई पड़ेगा।
- यहां क्लिक करने पर एक नया पेज खुल कर आएगा, नये पेज में आपसे कुछ जानकारी मांगी गई है, आपको सभी जानकारी भरनी है।
- सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें फिर डेट ऑफ बर्थ इंटर करें इसके बाद आपको जेंडर सेलेक्ट करना है और अंतिम में सिक्योरिटी कोड डालने के बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है।
-आपका कट आफ आपके सामने होगा।
रेजिस्ट्रेशन नंबर ढूंढने का है ऑप्शन
वेबसाइट में इस बार एक खास बात है। यहां पर आयोग ने आपको अपने एप्लीकेशन के स्टेटस देखने वह रजिस्ट्रेशन नंबर जानने की भी व्यवस्था की है। अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो यहीं पर नीचे दिए गए लिंक पर नीचे रजिस्ट्रेशन नंबर ढूढने के लिए लिंक दिया हुआ है । यहां आप क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भी देख सकते हैं।
एक समान होगा अनारक्षित-ओबीसी का कटऑफ
एक्जिक्यूटिव और हार्टीकल्चर ग्रुप में अनारक्षित और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक एक समान रहा जबकि एग्रीकल्चर ग्रुप में अनारक्षित की अपेक्षा ओबीसी का कटऑफ छह अंक कम था। एक्जिक्यूटिव ग्रुप में सामान्य और ओबीसी का कटऑफ 128 अंक रहा। एससी का कटऑफ 117, एसटी का 98, एक्स आर्मी मैन का 109 और महिला का 121 अंक रहा। हार्टीकल्चर ग्रुप में अनारक्षित और ओबीसी का कटऑफ 114, एससी का 110 और महिला का 103 अंक रहा। वहीं एग्रीकल्चर ग्रुप में अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 126 तो ओबीसी का 120 और महिला का 108 अंक रहा।
पीसीएस प्री 2017 का परिणाम 19 जनवरी को घोषित किया गया था। डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत विभिन्न श्रेणी के 677 पदों के लिए 14032 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया है। पीसीएस प्री 2017 परीक्षा 24 सितंबर 2017 को हुई थी। बता दें इस बार परीक्षा में कुल 455297 परीक्षार्थियों में से 246654 परीक्षा में शामिल हुए थे।
Published on:
27 Jan 2018 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
