
लखनऊ. माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary education department) में एलटी ग्रेड - 1 (LT Grade-1) में 9857 शिक्षकों की भर्ती के लिए उन छः लाख अभ्यर्थियों को फिर से आवेदन करना होगा, जिन्होंने पिछले साल 9348 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन किया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) जल्द भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा। लंबित भर्ती के अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क जमा है। इसलिए आयोग को परीक्षा शुल्क समायोजित करने के लिए कहा जाएगा।
एक साल से लंबित हैं भर्तियां
माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary education department) में 9342 एलटी ग्रेड 1 शिक्षकों की भर्ती करीब एक साल से लंबित चल रही है। विभाग में पिछले साल ग्रेडिंग से एलडी ग्रेड - 1 शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। प्रदेश में करीब छः लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद विभाग ने भर्ती की प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया है। भर्ती को लेकर अभ्यर्थी निदेशालय से लेकर सरकार के समक्ष बार बार मांग कर चुके हैं। सरकार ने फ़िलहाल इस प्रक्रिया को लेकर फैसला नहीं किया है।
प्रतिनियुक्ति पर स्टे के बाद बढ़ रहा दबाव
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court)ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायक अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति और माध्यमिक शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अध्यापकों को संविदा पर रखने पर रोक लगा दी है। बता दें कि 20 सितम्बर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सूबे की योगी सरकार को तगड़ा झटका देते हुए 9,342 शिक्षक भर्ती पर रोक लगा दी है। एलटी ग्रेड अध्यापकों की ये भर्ती प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में होनी थी। इसमें कार्यरत शिक्षकों और रिटायर्ड शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर रखा जाना था।दरअसल पिछले साल दिसंबर 2016 में ही ये भर्ती शुरू हो गई थी। लिखित परीक्षा भी हुई लेकिन परिणाम जारी करने से पहले सूबे में राजनीतिक उठापटक शुरू हो गई। चुनावी हलचल के चलते परिणाम घोषित नहीं हुए।
Published on:
23 Sept 2017 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
