25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPPSC RO ARO Recruitment 2023: सचिवालय में नौकरी करने का सबसे बड़ा मौका, आवेदन के लिए 15 दिन शेष

UPPSC RO ARO Recruitment 2023: यूपी सचिवालय में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। UPPSC RO ARO भर्ती की अंतिम तारीख को बढ़ा कर 24 नवंबर 2023 कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Nov 09, 2023

uppsc_ro_aro_recruitment_2023.jpg

UPPSC RO ARO Recruitment 2023: सचिवालय में नौकरी करने का सबसे बड़ा मौका

UPPSC RO ARO Recruitment 2023: यूपी सचिवालय में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उत्तर प्रदेश में यूपी समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती की अंतिम तारीख को बढ़ा कर 24 नवंबर 2023 कर दिया गया है। पहले इसकी अंतिम तारीख 10 नवंबर तक थी। लेकिन, उम्मीदवारों की मांग को देखते हुए अब इसे 24 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो अभी तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सके हैं, वे अब बढ़ी हुई तारीख के साथ फॉर्म डाल सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर किया जा सकता है।

UPPSC RO ARO Recruitment 2023: इन स्टेप्स को फॉलो कर करें आवेदन

सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। वहां, वेबसाइट के होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के आगे Apply लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सही सही जानकारी भरते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित किया गया शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।

ये हैं आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 125 रुपए, एससी, एसटी वर्ग को 65 रुपए एवं पीएच कैंडिडेट्स को 25 रुपए तय किए गए हैं। आप आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग व ई-चालान में से किसी भी एक माध्यम से कर सकते हैं।

शैक्षणिक योगयता
वहीं, अगर बात करें शैक्षणिक योग्यता कि तो उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।