लखनऊ

UPSC Result : किताब और कोचिंग के पैसे नहीं फिर भी बने आईएएस, यूपी में 13 मजदूर किसानों के बच्चे हुए सेलेक्ट

UPSC Result: इन दिनों यूपीएससी के रिजल्ट को लेकर खूब चर्चा है और देश भर में प्रतिभाशाली कंडिडेट्स ने सफलता हासिल किया है। देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा कहे जाने वाले यूपीएससी में संसाधनों के अभाव में सेलेक्ट होना किसी अजूबा से कम नहीं होता। लेकिन इसे कर दिखाया है यूपी के 13 होनहार छात्रों ने जिनको सीएम योगी ने भी दी है बधाई।

less than 1 minute read
May 25, 2023
यूपीएससी

यूपी में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों ने अपनी प्रतिभा और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखूबी इस्तेमाल करते हुए सफलता के शिखर को छूए हैं। यूपीएससी में यूपी के 13 छात्र ऐसे भी चयनित हुए हैं जिनके पिता छोटे किसान हैं, या मेहतन मजदूरी कर घर का खर्च चलाते हैं। इन छात्रों को कोचिंग में भारी फीस दे पाना तो संभव है ही नहीं, बल्कि किताबें खरीदने को भी पैसे नहीं है। ऐसे ही मेहनती छात्रों के लिए यूपी में अभ्युदय योजना चालू किया गया था जिसका इन छात्रों ने लाभ उठाया है। हांलाकि पिछले तीन सालों में करीब 15 हजार छात्र इस योजना से लाभाविंत होकर किसी ने किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए हैं। लेकिन देश की शीर्ष प्रतियोगिता में 13 बच्चों ने कामयाबी हासिल किया है।

प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के अंर्तगत सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए और इंटरव्यू की तैयारी के लिए निशुल्क विशेष सत्र आयोजित किया जाता है। जिसमें विषय के जानकार और वरिष्ठ अधिकारी छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं। हांलाकि इस योजना को महज दो साल पहले 6 फरवरी 2021 को ही शुरू किया गया था। तब से अबतक करीब 15 हजार छात्र लाभांवित हुए हैं। पीसीएस, पुलिस सेवा, आईआईटी में यहां से 132 छात्रों ने कामयाबी हासिल किया है तो वहीं इस योजना में रजिस्टर्ड 13 छात्रों ने आईएएस में कामयाबी हासिल किया है।

Published on:
25 May 2023 08:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर