
लखनऊ. प्रदेश के चार सरकारी कॉलेजों में 56 सीटें खाली रहने के बाद अब अन्तिम Spot Counselling कराई जा रही है। यह काउंसलिंग आज नोएडा परिसर में चल रही है। प्रदेश के सरकारी संस्थानों में करीब 300 से ज्यादा खाली सीट पर दाखिले के लिए स्पॉट काउंसलिंग कराई गई थी जिसके नतीजे AKTU University की वेबसाइट पर अपडेट किए गए। एकेटीयू के कॉलेजों में दाखिले का अन्तिम दिन आज है। 15 अगस्त के बाद कोई भी दाखिला स्वीकार ही नहीं किया जाएगा।
यूपीएसईई-2017 के समन्वयक प्रो. कुलदीप सहाय ने बताया कि यूपी टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट कानपुर में 14, डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड कानपुर में 24, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में 4 और यूपी डिजाइन इंस्टीट्यूट में 14 सीट खाली बची हैं। दो दिन पहले एम.टेक के पंजीकरण एम.टेक, एम.फार्मा और एम.आर्क कोर्स में सीधे दाखिले को लेकर विश्वविद्यालय के स्तर पर लापरवाही सामने आई है। दाखिले के लिए Online Registration होने हैं। इसकी प्रक्रिया अन्तिम तिथि 15 अगस्त के दो दिन पहले रविवार को शुरू की गई है।
AKTU Administration ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत 15 अगस्त के बाद कोई भी दाखिला नहीं ले सकता। विश्वविद्यालय दाखिले के लिए छात्रों के पंजीकरण करा रहा है। मंगलवार के बाद यह पंजीकरण की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
इस बार कम एडमिशन होने पर प्रो.विनय पाठक ने चिंता जताई है। उनके मुताबिक कम छात्रों का एडमिशन लेना चिंता जनक है लेकिन वे इससे आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि कई निजी संस्थानों में पढ़ाई का स्तर बेहद गिरा हुआ है यही कारण है कि छात्र वहां एडमिशन नहीं लेते। हम ऑर्डिनेंस लाकर ऐसे संस्थानों को बंद करवाना चाहते हैं।
आईटीआई में होंगे प्लेसमेंट
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में 16 अगस्त से तीन दिवसीय प्लेसमेंट होगा। दो चरण में होने वाले प्लेसमेंट में लखनऊ स्थित टाटा मोटर्स लि. द्वारा करीब 1500 अभ्यर्थियों को चुना जाना है। करीब एक दर्जन ट्रेड के अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकते हैं। आईटीआई के प्रधानाचार्य सत्यकान्त ने बताया कि प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2017 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Updated on:
15 Aug 2017 04:33 pm
Published on:
15 Aug 2017 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
