
लखनऊ. यूपी-टीईटी यानी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2017 (UPTET - 2017) के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त 2017 शुक्रवार से शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना ऑनलइन आवेदन 8 सितम्बर 2017 को शाम छह बजे तक किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एनआईसी (NIC) लखनऊ की ओर से तैयार वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
कैसे भरना है फॉर्म
यूपी टीईटी - 2017 का फॉर्म 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक भरा जाएगा। इसके लिए ई-चालान (E-challan) के जरिए आवेदन शुल्क जमा किया जाएगा। Application fee भरने की तारीख 26 अगस्त से 11 सितंबर निर्धारित की गई है। जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 13 सितंबर की शाम छह बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन की त्रुटियों में नियमानुसार संशोधन 15 सितंबर को दोपहर से प्रारंभ होगा। संशोधन 19 सितंबर की शाम छह बजे तक किया जा सकेगा। सचिव ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फार्म, आवेदन शुल्क जमा करने के लिए State Bank of India का लिंक बेसिक शिक्षा बोर्ड (Basic education board) की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है।
कैसा होगा एग्जाम
UPTET - 2017 की परीक्षा 15 अक्तूबर को नियामक प्राधिकारी कार्यालय द्वारा कराई जाएगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा में पांच विषयों से 30-30 नंबर के कुल 150 सवाल होंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की गाइडलाइन के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में बाल विकास एवं शिक्षण विधि से 30, भाषा प्रथम हिन्दी से 30, भाषा द्वितीय (अंग्रेजी या उर्दू या संस्कृत में से कोई एक) से 30, गणित से 30 और पर्यावरणीय अध्ययन से 30 सवाल होंगे। सभी सवाल एक-एक नंबर के बहुविकल्पीय होंगे। बता दें की एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर के पेपर में भी 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
यहां पढ़िए पूरी जानकारी
UPTET - 2017 के एग्जाम में दो लेवल होंगे। इसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा जबकि SC/ST उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस देनी होगी। प्राइमरी लेवल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बीटीसी का होना आवश्यक है। वहीं अपर लेवल परीक्षा के लिए ग्रेजुएट और बीटीसी होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों को बीएड पास होना भी जरूरी है।
Published on:
26 Aug 2017 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
