
लखनऊ. कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे का असर अगले साल जनवरी 2022 में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) पर भी पड़ सकता है। माना जा रहा है कि यदि कोविड और ओमिक्रॉन के संक्रमण का खतरा बढ़ता है तो यूपी टीईटी परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ सकती हैं। हालांकि वर्तमान समय में फिलहाल इस तरह के हालात नहीं दिख रहे है। यूपी सरकार का दावा है कि अभी प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। वहीं शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि यदि कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा प्रदेश में बढ़ता है, तो ऐसे हालातों में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी जा सकती है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यूपी टीईटी की परीक्षा संपन्न कराई जा सकती है।
नए साल के शुरूआत में है तीसरी लहर की आशंका
कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा चिंता जताने के बाद शुक्रवार को योगी सरकार ने राज्य में 6 घंटे का नाइट कर्फ़्यू 25 दिसंबर से लागू कर दिया। वहीं पूरे देश में ओमिक्रॉन के मामले 350 के पार पहुंच चुके हैं। साल 2022 के शुरुआत में ही कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका भी जताई है।
23 जनवरी 2022 को होनी है यूपीटीईटी की परीक्षा
अब नये नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीटीईटी की परीक्षा को 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जायेगी। परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक और दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 2.30 से लेकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा। बोर्ड द्वारा 27 जनवरी 2022 को आंसर-की जारी की जाएगी।
पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच होगी परीक्षा
पिछली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए और परीक्षा को नकलविहीन कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी किए हैं। यूपीटीईटी प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट छपवाने के लिए प्रिंटिंग प्रेस तय करने और केंद्रों की दोबारा जांच करने में वक्त लग रहा है। इस प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों को नए सिरे से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
बढ़ाये जा सकते हैं परीक्षा केंद्र
वहीं शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि यदि कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा प्रदेश में बढ़ता है, तो ऐसे हालातों में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी जा सकती है और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यूपी टीईटी की परीक्षा संपन्न कराई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी ऐसे हालात प्रदेश में नहीं है और परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही संपन्न कराई जायेगी।
28 नवंबर 2021 को यूपीटीईटी का पेपर हुआ था लीक
पहले यूपीटीईटी परीक्षा की तिथि 28 नवंबर 2021 निर्धारित थी। इसके के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 75 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इस परीक्षा के लिए करीब 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने पंजीकरण भी करवाया था। लेकिन 28 नवंबर को परीक्षा के शुरू होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया में पेपर आउट हो गया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश शासन ने यूपीटीईटी परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद सरकार ने एक माह के अंदर यानि दिसंबर में परीक्षा कराने की घोषणा की थी।
Published on:
26 Dec 2021 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
