17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरा: प्रदेश में बढ़ रही कोविड-19 की दर, राजधानी में मिले 19 संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों दर्ज किए जा रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्से में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश में जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, अभी भी औसत 1,60,000 सैंपल की जांच प्रतिदिन की जा रही है इसमें पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 16, 2021

new_1_1.jpg

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोविड-19 संक्रमण की दर बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों में कोविड-19 संक्रमण की दर बढ़कर 0.013 हो गई है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 10 दिन संवेदनशील है यदि समय रहते लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो स्थिति खतरनाक हो सकती है।

जांच बढ़ाने के दिए गए निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों दर्ज किए जा रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्से में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश में जांच का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, अभी भी औसत 1,60,000 सैंपल की जांच प्रतिदिन की जा रही है इसमें पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या

दिसंबर माह में कोविड-19 की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। 30 नवंबर को प्रदेश में 79 एक्टिव केस थे जो 4 दिसंबर को बढ़कर 116 हो गए। इसके बाद लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। 14 दिसंबर को उनकी संख्या 151 पहुंच गई। 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 19 नए कोविड-19 मरीज पाए गए हैं 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

अगले दस दिन महत्वपूर्ण

स्वास्थ्य निदेशक डॉ वेदव्रत ने बताया कि प्रदेश में ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं है लेकिन पिछले दिनों दिनों जिनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा वैरीअंट मिला है। इसलिए हर व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी सीएमओ को निर्देश दिया गया है कि अगले 10 दिनों तक सतर्कता बढ़ा दी जाए।

कोविड प्रोटोकॉल का किया जाए पालन

केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डी हिमांशु का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए अगले 10 दिन संवेदनशील हो सकते हैं क्योंकि दिसंबर माह के पहले सप्ताह से संख्या बढ़ती नजर आ रही है ऐसे में कोविड-19 तोड़ने के लिए 10 दिन खासतौर से सावधानी बरती जानी चाहिए हर व्यक्ति मास का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएं और हैंड वॉश करता रहे तो कोविड-19 सकती है।