
जून में फ्री में अनाज वितरण की डेट सामने आ गई है। राशन की दुकानों पर 6 से 25 जून तक फ्री में राशन दिए जाएंगे। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि अंतोदय राशन कार्ड धारकों को 21 किलोग्राम चावल, 14 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा। धारकों को कुल 35 किलो राशन दिए जाएंगे।
कार्ड धारकों को प्रत्येक यूनिट पर 3 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा और जिन जिलों में मक्का गेहूं, बाजरा आदि खाद्य सामग्री अवशेष हैं, उसे भी वितरण कराया जाएगा। बता दें कि राशन वितरण का समय सुबह 6 से शाम के 9 बजे तक किया जाएगा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि डीलरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी दुकानों की व्यवस्था ठीक कर लें ताकि राशन वितरण के समय उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
Published on:
05 Jun 2024 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
