scriptयूपी में फ्री राशन वितरण की डेट आई सामने, इस दिन तक मिलेगा गेहूं और चावल | Uttar pradesh free ration distribution date know when and what will be distributed in the month of june | Patrika News
लखनऊ

यूपी में फ्री राशन वितरण की डेट आई सामने, इस दिन तक मिलेगा गेहूं और चावल

Free Ration Distribution Date: यूपी में फ्री राशन वितरण के लिए जून की डेट सामने आ गई है। जानिए कब से कब तक आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

लखनऊJun 05, 2024 / 03:32 pm

Swati Tiwari

जून में फ्री में अनाज वितरण की डेट सामने आ गई है। राशन की दुकानों पर 6 से 25 जून तक फ्री में राशन दिए जाएंगे। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया कि अंतोदय राशन कार्ड धारकों को 21 किलोग्राम चावल, 14 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा। धारकों को कुल 35 किलो राशन दिए जाएंगे। 

कब तक मिलेगा फ्री में राशन ? 

कार्ड धारकों को प्रत्येक यूनिट पर 3 किलोग्राम चावल, 2 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा और जिन जिलों में मक्का गेहूं, बाजरा आदि खाद्य सामग्री अवशेष हैं, उसे भी वितरण कराया जाएगा। बता दें कि राशन वितरण का समय सुबह 6 से शाम के 9 बजे तक किया जाएगा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि डीलरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी दुकानों की व्यवस्था ठीक कर लें ताकि राशन वितरण के समय उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

Hindi News/ Lucknow / यूपी में फ्री राशन वितरण की डेट आई सामने, इस दिन तक मिलेगा गेहूं और चावल

ट्रेंडिंग वीडियो