
यूपी में 12 IPS के तबादले, असीम अरुण बने लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक, देखें लिस्ट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होते ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये। एडीजी जोन प्रयागराज सुजीत पांडेय लखनऊ के तो आईजी जोन मेरठ आलोक सिंह को नोएडा का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इनके अलावा नवीन अरोड़ा लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) बने हैं। अखिलेश कुमार को गौतमबुद्धनगर का अपर आयुक्त कानून व्यवस्था और श्रीपर्णा गांगुली को अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नोएडा बनाया गया है। जय प्रकाश सिंह नारायण को अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन बनाया गया है। प्रवीण कुमार को मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो लव कुमार को गोरखपुर परिक्षेत्र के उप पुलिस महानिरीक्षक की।
इन्हें यहां तैनाती
सुजीत पाण्डेय पुलिस आयुक्त लखनऊ
नवीन अरोड़ा संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊ
नीलाब्जा चौधरी संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय
आलोक सिंह पुलिस आयुक्त नोएडा
अखिलेश कुमार अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था नोएडा
श्रीपर्णा गांगुली अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय नोएडा
संदीप सालुंके एडीजी तकनीकी सेवाएं
असीम अरुण एडीजी-यूपी-112
जय नारायण सिंह डीजी कानपुर जोन
प्रेम प्रकाश एडीजी प्रयागराज जोन
प्रवीण कुमार आईजी मेरठ रेंज मेरठ
लवकुमार डीआईजी गोरखपुर रेंज
जावीद अहमद डीजी फायर सर्विस
विश्वजीत महापात्रा डीजी रूल्स एवं मैनुअल लखनऊ
जीएल मीना डीजी राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ
डीएल रत्नम डीजी पुलिस मानवाधिकार सेल लखनऊ
योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक में सोमवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने को मंजूरी मिल गई। फैसले के बाद प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस फैसले के सकारात्मक परिणाम आयेंगे। फैसले से पुलिस की जवाबदेही तय की गई है। अब कोई एक्सक्यूज नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने से आईएएस अफसरों के अधिकारों में कोई कटौती नहीं की गई है सिर्फ पुलिस की जवाबदेही तय की गई है।
Updated on:
13 Jan 2020 03:50 pm
Published on:
13 Jan 2020 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
