9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board 10th 12th Result: मुख्यमंत्री योगी इस दिन करेंगे रिजल्ट की घोषणा, डेट को लेकर आया बड़ा अपडेट

UP Board 10th-12th Result Update- रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। साथ ही छात्रों को उनकी ईमेल आईडी पर नोटिफिकेशन आ जाएगा। अगर छात्रों के पास बोर्ड के साथ साझा की गई ईमेल आईडी नहीं है, तो वे अपने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम upmsp.edu.in के अलावा upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic पर भी देख सकते हैं।

2 min read
Google source verification
UP Board

UP Board

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान कर सकता है। अगर सब कुछ सही रहा तो यूपी बोर्ड शनिवार शाम 4 बजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट घोषणा की तिथि बता सकता है। रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। साथ ही छात्रों को उनकी ईमेल आईडी पर नोटिफिकेशन आ जाएगा। अगर छात्रों के पास बोर्ड के साथ साझा की गई ईमेल आईडी नहीं है, तो वे अपने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम upmsp.edu.in के अलावा upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic पर भी देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड परिणाम का इंतजार उत्तर प्रदेश के 47 लाख छात्र कर रहे हैं। परिणाम जारी होने से पहले यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रोल नंबर तैयार रखें। एडमिट कार्ड भी सुरक्षित रखें क्योंकि एडमिट कार्ड में दी गई जानकार रिजल्ट देखने के काम आ सकती है। पर‍िणाम की तारीख आज शाम तक घोषित होने की संभावना है। बोर्ड ने हालांकि अब तक इस बारे में कोई सूचना जारी नहीं की है।

यह भी पढ़ें: UP Board Result: इस तारीख को आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, पढ़ें फ्रेश अपडेट

इस तरह चेक करें रिजल्ट

1- यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2- होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
3- नए पेज पर अपना विवरण दर्ज करें।
4- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा
5- उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश का समय से तामीला न कराने वाले पुलिस इंस्पेक्टर निलंबित

डिजीलॉकर पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट या सर्टिफिकेट डिजीलॉकर पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां जानें डिजीलॉकर पर रिजल्ट चेक करने का नतीजा

डिजीलॉकर पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक करने के तीन तरीके हैं-

1-सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
2- अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
3- जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें।
4- अब यूपी बोर्ड लिंक पर क्लिक करें।
5- यहां 10वीं (हाई स्कूल) या 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड एग्जाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें।
6- स्क्रीन पर यूपी बोर्ड मार्कशीट खुल जाएगी।
7- इसे चेक और डाउनलोड करें।