
उत्तर प्रदेश की अब तक की 10 बड़ी खबरें, जो बनीं अखबारों की सुर्खियां
लखनऊ. मंगलवार, 16 जून, 2020 को राजधानी लखनऊ से प्रकाशित विभिन्न समाचार-पत्रों में यह अहम सुर्खियां छाई हुई हैं।
यूपी में 14 हजार कोरोना मरीज, मौतें 400 के पार
प्रदेश में सोमवार को कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14 हजार पार कर गया है। अब तक 14,095 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। 480 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह कोरोना महामारी से मौतों का आंकड़ा भी 400 को पार कर अब 417 तक पहुंच गया है। सोमवार को प्रदेश भर में 18 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में बरतें सावधानी : सीएम
मुख्यमंन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है। जन स्वास्थ्य की दृष्टि से एनसीआर वाले जिलों में सतर्कता बरती जाए। उन्होंने इनमें शामिल गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़ और बुलन्दशहर पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
ट्विटर पर योगी के एक करोड़ फॉलोअर हुए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। कोरोना काल में आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ-साथ विरोधियों को भी हैरान करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्विटर फैन फॉलोइंग ने सोमवार को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इन्वेस्ट यूपी पर 32 करोड़ खर्च
प्रदेश सरकार द्वारा निवेश प्रोत्साहन के लिए बनाई गई नई संस्था इन्वेस्ट यूपी पर हर साल 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सोमवार को कैबिनेट निर्णय के संबंध शासनादेश जारी कर दिए। इसमें कहा गया है कि इसका आधा खर्च राज्य सरकार उठाएगी जबकि आधा खर्च सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरण मिल कर वहन करेंगे।
लालजी टंडन की हालत नाजुक
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सोमवार को मेदान्ता अस्पताल में एकाएक तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने आनन-फानन में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा। सोमवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, कई मंत्री, विधायक, भाजपा कार्यकर्ता और शुभचिंतक उन्हें देखने पहुंचे।
श्रीराम की प्रतिमा मांझा में ही लगेगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अयोध्या में विश्व की सबसे ऊंची भगवान राम की प्रतिमा स्थापना पर फिर हलचल शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए भूमि की तलाश पूरी हो गयी है।
फर्जी शिक्षक भर्ती गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
एसटीएफ ने अनामिका शुक्ला प्रकरण में फर्जी दस्तावेजों से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में नौकरी दिलाने वाले गिरोह के मास्टरमाइन्ड पुष्पेन्द्र सिंह और उसके दो साथियों आनन्द और रामनाथ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
राहत : तय समय से पहले यूपी पहुंचा मानसून
उत्तर प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्त ने बताया कि बिहार होते हुए मानसून यूपी की सीमा में बलिया के रास्ते दाखिल हो गया है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों के भीतर पूर्वी यूपी के अन्य जिलों में भी मानसून पहुंच जाएगा।
सुशांत को अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई
हिंदी फिल्मों के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान उनके पिता कई बार फफक पड़े। पटना से मुंबई आए पिता कृष्णकुमार सिंह को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका बेटा इस दुनिया में नहीं है। सुशांत का अंतिम संस्कार विले पार्ले के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया।
चार दिन में 15 लाख श्रमिकों को काम
गांवों में रोजगार देने की दिशा में मनरेगा के तहत लगातार बड़े आंकड़े सामने आ रहे हैं। महज चार दिनों के अंदर करीब 15 लाख नए मजदूरों को काम दिया गया है। राज्य में इस समय 57 लाख से अधिक मनरेगा मजदूर काम पर लगे हैं। इन आंकड़ों के साथ ही उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर मनरेगा के तहत एक दिन में 57 लाख मजदूर काम पर लगे हैं। दूसरे नंबर पर राजस्थान है जहां पर 53 लाख मजदूर मनरेगा से रोजगार में जुटे हैं।
Published on:
16 Jun 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
