13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP TOP 10 NEWS: कानपुर जिले की सभी सीमाएं सील, विकास दुबे के परिवार के सभी लोग फरार

कानपुर (Kanpur Encounter Incident) के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें बिल्‍हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जबकि एसओ बिठूर समेत छह पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए

3 min read
Google source verification
UP TOP 10 NEWS: कानपुर जिले की सभी सीमाएं सील, विकास दुबे के परिवार के सभी लोग फरार

UP TOP 10 NEWS: कानपुर जिले की सभी सीमाएं सील, विकास दुबे के परिवार के सभी लोग फरार

कानपुर जिले की सभी सीमाएं सील

कानपुर. कानपुर (Kanpur Encounter Incident) के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें बिल्‍हौर के सीओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जबकि एसओ बिठूर समेत छह पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एडीजी जोन समेत एसएसपी कानपुर मौके पर पहुंचे साथी एडीजी ने वायरलेस सेट पर जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को तत्काल सीमाएं सील कर सघन चेकिंग अभियान करने के आदेश दे दिए।

शहीद पुलिसकर्मियों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ. कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद 8 पुलिसकर्मियों को सीएम योगी ने श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना पर दु:ख जताया है। वहीं इस घटना के बाद यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी कानपुर भेजे गए हैं।

29 को बीएड प्रवेश परीक्षा

लखनऊ. बीएड की प्रवेश परीक्षा 29 जुलाई को कराई जाएगी। यह परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कराई जाएगी। 28 अगस्त को परिणाम घोषित किए जाएंगे और 14 सितंबर को काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा में कुल 4.31 लाख छात्र शामिल होंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय ने सात जुलाई तक परीक्षा केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है। केवल शासकीय महाविद्यालयों और विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

लखनऊ से हटाई जाएगी चीनी कंपनी

लखनऊ. नगर निगम कार्यकारिणी ने लखनऊ की सफाई व्यवस्था में लगी चीन की कंपनी ईकोग्रीन को हटाने का फैसला किया है। कंपनी से अनुबंध खत्म करने के लिए निगम की ओर से जल्द शासन को पत्र भेजा जाएगा। मेयर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के चलते ईकोग्रीन को हटाने पर कार्यकारिणी सदस्यों में सहमति बनी है। ईकोग्रीन का बहिष्कार सभी सदस्यों ने किया है।

पांच आईएएस अफसरों का तबादला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। प्रयागराज और आजमगढ़ मंडलों में नए आयुक्त तैनात किए गए हैं। प्रमुख सचिव उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा आर.रमेश कुमार को प्रयागराज मंडल का आयुक्त बनाया गया है। सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व अधिशासी निदेशक सिफ्सा के पद पर तैनात रहे विजय विश्वास पंत को आजमगढ़ मंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। आजमगढ़ मंडल की आयुक्त कनक त्रिपाठी 30 जून को सेवानिवृत्त हो चुकी हैं।

अयोध्या की सीमाएं सील

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या की सीमा को सावन महीने और कावड़ यात्रा को देखते हुए सील कर दिया गया है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों पर की गई है। सुरक्षाबल के जवानों ने अयोध्या पहुंचने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की और उसके बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश करने दिया। सुरक्षा के लिहाज से वाहनों की भी चेकिंग की गई।

6 जुलाई से खुलेगा ताजमहल

आगरा. कोरोना काल में लंबी बंदी के बाद ताजमहल सहित सभी संरक्षित स्मारक छह जुलाई को पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने यह जानकारी दी। संस्कृति मंत्रालय ने कोरोना महामारी को देखते हुए 17 मार्च से इन स्मारकों को बंद कर दिया था। जून की शुरुआत में धार्मिक आयोजनों से जुड़े 820 स्मारकों को खोला गया था। संस्कृति मंत्रालय ने स्मारकों को खोलने के लिए नियम तय किए हैं।

यमुना एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई कार

आगरा. यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। हादसा मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में हुआ। आगरा से नोएडा की ओर जा रही अर्टिगा कार एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 59.500 के समीप डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में तीन लोग सवार थे।

मजदूरों से भरा वाहन पलटा

चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जिले में भरतकूप थाना क्षेत्र के रावली गांव के पास मजदूरों से भरा वाहन पलट गया। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त लोडर में 40 लोग सवार थे। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थीं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सभी मजदूर लोडर वाहन से कानपुर मजदूरी करने जा रहे थे।

विकास दुबे के परिवार के लोग फरार

लखनऊ. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की प्रदेश भर में तलाश तेज हो गई है। लखनऊ में भी पुलिस की एक टीम ने उसके घर पर दबिश दी। लखनऊ में कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र की इंद्रलोक कॉलोनी में उसका परिवार रहता है, लेकिन पुलिस टीम को भव्य बंगले में ताला लटका म‍िला।

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

सुलतानपुर. सूबे की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहीं जानकी पाल, उनके बेटे और 8 अन्य समर्थकों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के इस्लामगंज में हुई मारपीट एवं दलित उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।