31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: ज्‍योति मौर्या जैसा मामला सरकारी नौकरी मिली तो पति को छोड़ा, बच्चों से मिलने नहीं दे रही पत्नी

बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्‍योति मौर्या जैसा मामला फ़तेहपुर जनपद में भी सामने आया है। अब वह पति को छोड़कर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव के साथ रहने लगी है।

2 min read
Google source verification
fatehpur.jpg

पति को छोड़कर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव के साथ रहने लगी है।

UP News: बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्‍योति मौर्या जैसा मामला फ़तेहपुर जनपद में भी सामने आया है। जहां एक पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्‍नी को प्राइवेट नौकरी कर पढ़ाया-लिखाया जिसके बाद पत्नी को ब्लॉक मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई। अब वह पति को छोड़कर ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव के साथ रहने लगी है।

बच्‍चों को भी साथ ले गई है और बच्चों से फोन में बात तक नहीं कराती है, युवक का यह भी आरोप है कि जब वह पत्‍नी और बच्‍चों से मिलने दिल्‍ली से फतेहपुर आया तो उसके साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित युवक ने डीएम से मिलकर शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

चित्रकूट के थाना रैपुरा गांव के रहने वाले सीताशरण पांडेय ने फ़तेहपुर के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र देते हुए पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी गांव लोढ़वारा, थाना कर्वी, चित्रकूट की रहने वाली नीलम के साथ हिंदू रीति रिवाज से 6 मार्च 2011 को हुई थी।

शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। जिसके दो बच्चें भी हैं एक बेटी नैन्सी (9) और 7 साल का बेटा हार्दिक पांडेय है। युवक ने प्राइवेट नौकरी कर अपनी कमाई से ससुराल में मकान बनवाया और पत्नी को पढ़ा-लिखा कर नौकरी के लिए आवेदन कराया और नौकरी मिलने के बाद उसे अब छोड़ दिया, इतना ही नहीं जब वह अपनी पत्नी वह बच्चों से मिलने गया तो ग्राम पंचायत सचिव अनूप सिंह ने उसे मिलने नहीं दिया और उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला।

पत्नी नीलम को 16 दिसंबर 2019 को फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई थी। नीलम दोनों बच्चों के साथ बहुआ कस्बे में रहने लगी। पति का आरोप है कि इस दौरान नीलम का ब्लाक के ग्राम पंचायत सचिव अनूप सिंह से प्रेम-प्रसंग हो गया और बच्चों को लेकर अनूप सिंह के साथ रहने चली गई। सीताशरण ने बताया कि वह दिल्‍ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। जब उन्‍हें पता चला कि पत्‍नी बच्‍चों के साथ अनूप सिंह के साथ रहने लगी तो वह फतेहपुर आया और यहां ग्राम पंचायत सचिव ने उसके साथ मारपीट की और नीलम और उसके बच्‍चों से मिलने नहीं दिया गया। आरोप यह भी है कि पत्‍नी की मौजूदगी में पंचायत सचिव ने मारपीट उसके साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया।

पत्‍नी नीलम ने फोन के माध्यम से पति सीताशरण के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि सीताशरण शराब का लती है और कुछ काम धंधा नहीं करता और वह उससे पैसे लेकर हर महीने दिल्‍ली और मुंबई घूमने चला जाता है। पैसा खत्म होने के बाद घर आता है और शराब पीकर मेरे और बच्चों के साथ मारपीट करता है।

इसकी वजह से मैं बच्चों को लेकर अलग रह रही हूं। नीलम का यह भी आरोप है कि जब से उसने पति को पैसे देने बंद कर दिया है उसी खुन्नस में झूठे आरोप लगाकर अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अभी कुछ दिन पहले उसका पति शराब के नशे में ब्लाक परिसर में आया और मेरे खिलाफ अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा। इस पर बीडीओ ने डांट-डपट कर उसे बाहर करवाया था। वहीं नीलम का कहना है की वह डीएम और एसपी से मिलकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगी।

Story Loader