
लखनऊ. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों में खाली पदों पर नियुक्तिया कर रही है। बीतें दिनों योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सरकारी विभाग के खाली पदों पर नियुक्तिया की जाएं जिसके बाद सरकार विभाग में खाली पदों पर भर्ती के लिए कवायद जारी है।
सरकार की मंशा के तहत वाणिज्य कर विभाग में संग्रह अमीनों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। आशा है कि जल्द ही या प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। शासन की अनुमति मिलने के बाद खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा सकता है। नई नियुक्तियों के साथ पदोन्नति कोटे के रिक्त पदों को भी भरने की तैयारियियां है।
वाणिज्य कर विभाग में तैनात संग्रह अमीनों के राजस्व वसूली में प्रमुख भूमिका होती है मगर पिछले 10 सालों में न तो सीधी भर्ती हुई है और न ही पदोन्नति किए गई है इस वजह से सीधी भर्ती और पदोउन्नति कोटे के लगभग 300 से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं। पिछले लंबे समय से कर्मचारी संगठन इन पदों पर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विभाग के खाली पदों को भरने के निर्देश दिए थे जिसके बाद आप वाणिज्य कर विभाग में संग्रह अमीनों के खाली पदों पर नियुक्ति की कवायद शुरू हो गई है।
Published on:
11 Nov 2021 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
