21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जाने इसकी खास बातें

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूड़ेभार स्थित हवाईपट्टी पर फाइटर जेट्स की लैंडिंग होनी है। उद्घाटन के मौके पर फाइटर जेट्स को इसी हवाई पट्टी पर उतारने की योजना है। करीब 3.2 किमी लम्बी हवाईपट्टी का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 14, 2021

purvanchal_expressway.jpg

लखनऊ. यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। यूपीडा के अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश ने गुरुवार को इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पैकेज एक से पैकेज आठ तक निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

३४१ किमी लंबा है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने मार्च २०१७ में प्रदेश के सत्ता संभालने के बाद यूपी में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाने का एलान किया था। इसी क्रम में सीएम योगी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण की भी घोषणा की थी। लखनऊ से गाजीपुर तक 341 किमी लम्बे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ सीएम योगी के साथ संभालने के करीब एक साल बाद हुआ था। ६ लेन वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी का भी निर्माण किया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कैरिज-वे पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। यूपीडा के अध्यक्ष अवनीश अवस्थी ने एक्सप्रेस-वे के शेष बचे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

उद्घाटन के मौके पर उतरेंगे फाइटर जेटस

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराने की योजना हैं। माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस का उद्घाटन कर सकते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूड़ेभार स्थित हवाईपट्टी पर फाइटर जेट्स की लैंडिंग होनी है। उद्घाटन के मौके पर फाइटर जेट्स को इसी हवाई पट्टी पर उतारने की योजना है। करीब 3.2 किमी लम्बी हवाईपट्टी का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमानो की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए एक्सप्रेस-वे की कूड़ेभार स्थित हवाईपट्टी का निर्माण किया गया है। इस मौके पर यूपीडा अध्यक्ष के अलावा यूपीडा के मुख्य अभियंता, मीडिया सलाहकार दुर्गेश उपाध्याय और जिला प्रशासन के अफसर भी साथ में मौजूद रहे।