दो महीनों से नहीं मिल रहा पासी टोला के लोगों को शुद्ध पानी। कई बार शिकायत करने के बाद भी जलकल विभाग के लोगों नहीं ली सुध,स्थानीय लोगों का आरोप न तो नगर निगम सुनवाई करता, न जलकल ही कर रहा समस्या का निस्तारण। आक्रोशित लोगों ने जलकल विभाग के खिलाफ की नारेबाजी, नलों से निकल रहा बदबूदार पानी। जलकल विभाग पानी का एक भी टैंकर भेजने में रह नाकाम, स्थानीय लोगों को पानी के लिए जाना पड़ रहा कई किलोमीटर दूर।