
Video editing job: अगर आपके अंदर रचनात्मकता है और आप फिल्मों की रंगीन दुनिया के शौकीन हैं तो आपके लिए वीडियो एडिटिंग में कैरियर बनाने का बेहतर मौका है। आप सिनेमा हॉल या टीवी के परदे पर जो फिल्म देखते हैं वह बड़ी मेहनत के बाद प्रदर्शन के लिए तैयार होती है। कैमरे में शूट होने के बाद जब वह वीडियो एडिटर के पास आती है तो उसमें वीडियो एडिट की कल्पनाशीलता विषय की समझ और तकनीक का मिश्रण उसे सही मायने में फिल्म बनाता है।
वीडियो एडीटर की होती है महत्वपूर्ण भूमिका
वीडियो एडीडिंग और स्पेशल इफेक्ट का मिश्रण ऑडियों व वीडियों को फिल्म की शक्ल देता है। किसी फिल्म के निर्माण में लाइट्स कैमरा और एक्शन के बाद सबसे महत्वपूर्ण उसकी एडिटिंग होती है। दर्शकों को फिल्म या टीवी ऐड से जोड़े रखने में वीडियो एडिट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अच्छा वीडियो एडिटर वीडियो एडिटिंग की समझ रखने वाला व्यक्ति अच्छा फिल्म देशक साबित हो सकता है। किस किरदार को किस रूप में पेश करना है किस व्यक्ति स्थान या वस्तु को किस रूप में दिखाना है ये वीडियो एडिटर पर निर्भर करता है। अच्छे वीडियो एडिटर की कल्पना एडिटिंग से जुड़ जाए तो पूरी फिल्म बेहतरीन साबित हो सकती है।
वीडियो एडिटर के प्रमुख कार्य
Video editing job opportunity वीडियो क्लिप का फुटेज को कैप्चर करना फिर एडिट करने से लेकर कौन से विजुअल को कहां लगाना है। म्यूजिक व साउंड को किस लेवल तक और कहां मिक्स करना है। यह सभी काम वीडियो एडिटिंग के दौरान किए जाते हैं। अच्छा वीडियो एडिटर बनने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों की समझ होनी जरूरी है। पुराने समय में इसके लिए लीनियर तकनीक का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब यह वीडियो एडिटिंग के जरिए किया जाता है। कैमरा द्वारा शूट किए गए विजुअल की एडिटिंग ऐप सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर द्वारा की जाती है।
वीडियो एडिटिंग कोर्स
नॉन लीनियर एडिटिंग न्यूज़ रीडिंग एंड एंकरिंग फिल्म मेकिंग फैशन फोटोग्राफी एक्टिंग एंड मॉडलिंग वीडियो एडिटर बनने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स इन वीडियो एडिटिंग और डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन वीडियो एडिटिंग जैसे कई कोर्स विभिन्न संस्थानों द्वारा कराए जाते हैं। यह कोर्स 3 माह से 1 साल तक के होते हैं। अब कुछ संस्थान डेढ़ से 3 महीने के शॉर्ट टर्म कोर्स भी करवा रहे हैं। यदि आप वीडियो एडिटिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा समय काम करने के लिए तैयार रहना होगा। इस काम में धैर्य के साथ 1 से ज्यादा लोगों की राय भी शामिल करनी होती है।
Updated on:
25 Apr 2022 10:10 am
Published on:
25 Apr 2022 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
